Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अर्जेंटीना : जनता ने फ़ेसुंदो अस्तुदिलो की सुरक्षित वापसी की मांग की

22 साल के फ़ेसुंदो अस्तुदिलो कास्त्रो 30 अप्रैल को गुमशुदा हो गए थे और लगता है कि बुएनोस एरेस पुलिस इस जबरन गुमशुदगी में आरोपित है।
Argentina

22 जुलाई को, 22 वर्षीय फ़ेसुंदो अस्तुदिलो कास्त्रो, अर्जेंटीना के सामाजिक आंदोलनों, राजनीतिक दलों और मानवाधिकार संगठनों के गायब होने के तीन महीने बाद, बुएनोस एरेस प्रांत, अर्जेंटीना के विभिन्न शहरों में एकत्र हुए। राजधानी शहर बुएनोस एरेस में, एनकाउंटर मेमोरी, ट्रुथ एंड जस्टिस मूवमेंट (ईएमवीजे) के सदस्यों ने युवा फ़ेसुंदो की सुरक्षित वापसी की मांग को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस से लेकर ज़िला सरकार के कार्यालय बुएनोस एरेस प्रांत के सदन तक मार्च निकाला।

La Plata, Pedro Luro और Carmen de Patagones के शहरों में भी प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने "फ़ेसुंदो कहाँ है?", "राज्य जिम्मेदार है" आदि जैसे नारे लगाए, उन्होंने ब्यूनस आयर्स प्रांत के सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी के ख़िलाफ़ भी नारे लगाए।

फ़ेसुंदो 30 अप्रैल से लापता हैं, जिस दिन वह अपने घर से पेडो लुरो शहर में बहिया ब्लांका शहर के लिए निकले थे, लेकिन कभी नहीं लौटे। ऐसे गवाह हैं जो दावा करते हैं कि फ़ेसुंदो को बुएनोस एरेस पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पुलिस की गश्ती कार में ले जाया गया था। फोटो साक्ष्य भी है, जिसमें मेन्क बरातोविच के शहर में दो अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए, पीछे से फेसुंडो दिखाई देता है। हालांकि, इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास हैं, जो संकेत देते हैं कि फेसुंडो का गायब होना संस्थागत हिंसा का एक संभावित मामला है।

उनके लापता होने के तीन महीने बाद, न्यायिक जाँच यह स्पष्ट करने से दूर है कि फ्युन्डो का क्या हुआ। संघीय न्याय अभी भी गश्ती कार के स्थान और पुलिस अधिकारियों के सेलफोन पर तकनीकी डेटा नहीं रखता है।

क्रिस्टीना कास्त्रो, फ़ेसुंदो की मां और इस मामले का समर्थन करने वाले मानवाधिकार संगठनों ने "अभियोजक, सैंटियागो उलपियानो मार्टिनेज को अलग करने की उनकी मांग को मामले से दोहराया," जिस पर उन्होंने जांच का आरोप लगाया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest