Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चक्रवात ‘अम्फान’ से बंगाल में 80 लोगों की मौत, हज़ारों बेघर, एक लाख करोड़ से ज़्यादा के नुकसान का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कुछ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य को 1,000 करोड़ रुपये की अग्रिम अंतरिम सहायता देने की घोषणा भी की। उधर, ममता का कहना है कि इस तूफ़ान से राज्य को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
चक्रवात
Image courtesy: The Financial Express

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में चक्रवात ‘अम्फान’ के चलते एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। चक्रवात से राज्य में 80 लोगों की जान चली गई और हजारों लोग बेघर हो गये हैं।

कुछ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने और उत्तर 24 परगना के बशीरहाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ (स्थिति की) समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में साथ मिल कर काम करने की जरूरत है।

उन्होंने प्रधानमंत्री को हवाईअड्डे पर विदा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने जिन इलाकों का सर्वेक्षण किया, उनमें से ज्यादातर पूरी तरह से उजड़ गये हैं। मैंने प्रधानमंत्री को राज्य में चक्रवात के बाद की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।’’

प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद राज्य को 1,000 करोड़ रुपये की अग्रिम अंतरिम सहायता देने की घोषणा भी की।

हालांकि, ममता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने 1,000 करोड़ रुपये के आपात कोष की घोषणा की है...पैकेज क्या है, मैं नहीं जानती। मैंने उनसे कहा कि हम उन्हें ब्योरा देंगे। पूरी स्थिति का आकलन करने में कुछ वक्त लगेगा, लेकिन एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।’’

ममता ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बात की याद दिलाई कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिये केंद्र सरकार द्वारा राज्य को करीब 53,000 करोड़ रुपये देने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वे (केंद्र) हमें कुछ पैसे देंगे, तो हम काम कर सकते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मोदी को कोलकाता में ‘अम्फान’ द्वारा मचाई गई तबाही की कुछ तस्वीरें दिखाई।

‘अम्फान’, करीब दो दशक में क्षेत्र का सबसे प्रचंड चक्रवात है। इसने राज्य के कई हिस्से को प्रभावित किया है।

चक्रवात से राजधानी कोलकाता के अलावा उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली जिलों में बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है।

चक्रवात ने ओडिशा में भी काफी नुकसान पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए भी 500 करोड़ रुपये की अग्रिम सहायता राशि की घोषणा की।

‘अम्फान’ चक्रवात से बांग्लादेश में मृतकों की संख्या 22 हुई

ढाका: बांग्लादेश में चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण 22 लोगों की मौत हुई है और तटीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं। सरकार ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है ।

अम्फान ने बुधवार शाम दस्तक दी थी । वर्ष 2007 में आए चक्रवात ‘सिद्र’ के बाद यह सबसे भीषण चक्रवात है। ‘सिद्र’ से लगभग 3500 लोगों की मौत हुई थी ।

आपदा प्रबंधन और राहत राज्य मंत्री मोहम्मद इनामुर रहमान ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरंभिक अनुमान के मुताबिक चक्रवात से आवास, आधारभूत संरचना, जल संसाधन और कृषि क्षेत्र को 11 अरब टका (12.9 करोड़ डॉलर) का नुकसान हुआ है ।

मंत्री ने बताया कि चक्रवात के कारण देश में कम से कम 26 जिले प्रभावित हुए हैं ।

रहमान ने बताया कि मछली पालन, पशुपालन, जल संसाधन, कृषि मंत्रालयों और स्थानीय सरकार से मिली रिपोर्ट के आधार पर क्षति का आंकड़ा मिला है ।

चक्रवात के कारण बगेरहाट, खुलना और सतखीरा समेत 26 जिलों में करीब 1100 किलोमीटर की सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी । आपदा से अनगिनत मकान ढह गए और निचले इलाकों में पानी भर गया है ।

बिजली मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि देश में बिजली के कुल 3.64 करोड़ कनेक्शन में से दो करोड़ कनेक्शन प्रभावित हुए हैं ।

चक्रवात के कारण 200 से ज्यादा पुलों, 233 सरकारी इमारतों और साफ पेयजल के स्रोतों को भी नुकसान हुआ है ।

सबसे ज्यादा प्रभावित जाशोर में कुछ और शव मिलने के साथ चक्रवात अम्फान के कारण हुई मौतों की संख्या 22 हो गयी है ।

अधिकारियों ने बताया कि तूफानी हवाओं और बारिश के बीच पेड़ गिरने, मकान ढहने के कारण अधिकतर मौतें हुई । सड़कों पर बिजली के खंभे गिर गए और निचले इलाके में पानी भर गया।

बांग्लादेश ने चक्रवात के कारण 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था और सेना को भी मदद के लिए तैनात किया ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest