Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल में माकपा कार्यालय पर फेंका गया विस्फोटक, कोई हताहत नहीं

एकेजी केंद्र में ठहरे वामपंथी नेताओं ने कहा कि उन्होंने राजधानी के मध्य स्थित इमारत के बाहर जोरदार धमाके की आवाज़ सुनी।
AKG centre

तिरुवनंतपुरम: यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य मुख्यालय की दीवार पर बृहस्पतिवार रात कथित तौर पर एक विस्फोटक पदार्थ फेंका गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

एकेजी केंद्र में ठहरे वामपंथी नेताओं ने कहा कि उन्होंने राजधानी के मध्य स्थित इमारत के बाहर जोरदार धमाके की आवाज़ सुनी।

पार्टी नेताओं ने माकपा कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

कांग्रेस की केरल इकाई ने हमले के पीछे उसकी पार्टी का हाथ होने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के कार्यालय को निशाना बनाना उसकी नीति नहीं है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस को दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का निर्देश दिया। विजयन ने आज सुबह शहर के बीचों-बीच स्थित एकेजी सेंटर का दौरा किया और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से घटना को लेकर उत्तेजित न होने और संयम बरतने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘ राज्य में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय पर हमला किया गया है। यह उकसाने और राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का एक प्रयास है। दोषियों और उनका साथ देने वालों का पता लगाया जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को दोषियों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को आधी रात को हुई घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह पुलिस की जांच का इंतजार करेगा।

उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोग स्पष्ट रूप से जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता ऐसे हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने की मानसिकता नहीं रखते।

उन्होंने सत्तारूढ़ दल से यह बताने को कहा कि वे किन आधारों पर उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ सीसीटीवी की फुटेज साफ नहीं है.. पुलिस को मामले की जांच करने और दोषियों का पता लगाने दें। वाम सरकार लगातार कई आरोपों का सामना कर रही है और हमारे मौजूदा प्रदर्शन के कारण वह बचाव की मुद्रा में है। इस हमले के पीछे वे लोग हैं, जो मौजूदा मुद्दों से ध्यान हटाना चाहते हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें संदेह है कि हमले के पीछे माकपा का हाथ है, सतीशन ने उसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, ‘‘ यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि राहुल गांधी केरल दौर पर आ रहे हैं। क्या आपको लगता है कि हम एकेजी सेंटर पर हमला करके सरकार के समक्ष खड़े मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहेंगे?’’

केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरण ने भी मार्क्सवादी पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया और एलडीएफ के संयोजक ई. पी. जयराजन पर पार्टी मुख्यालय पर हमले का ‘‘ मुख्य साजिशकर्ता’’ होने का आरोप लगाया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest