Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एनएलसी इंडिया बॉयलर विस्फोट मामला: मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

विस्फोट की चपेट में आए छह और लोगों की मौत के साथ ही इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है।
NLC thermal power

नेवेली (तमिलनाडु): तमिलनाडु स्थित एनएलसी इंडिया के बॉयलर में हुए विस्फोट की चपेट में आए छह और लोगों की मौत के साथ ही इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक जुलाई को ताप ऊर्जा केंद्र-II की पांचवी इकाई में आग लगने और बॉयलर फटने से छह लोगों की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल तीन कर्मचारियों- मजदूर, कनिष्ठ अभियंता और फोरमैन- की आज चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

एनएलसी इंडिया के अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर और कनिष्ठ अभियंता की रविवार को मौत हुई थी जबकि मुख्य अभियंता की तीन जुलाई को मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि सभी छह मृतकों की उम्र 45 से 53 साल के बीच थी और उनका चेन्नई के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘ हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता पैकेज दिया जाएगा जिसमें प्रबंधन का योगदान एवं एनएलसी इंडिया के कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक योगदान से एकत्र राशि शामिल है। यह राशि प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए 30-30 लाख रुपये से कम नहीं होगी जबकि घायलों को पांच लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार के योग्य सदस्य को नियमित रोजगार भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मृत छह कर्मचारियों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि संयंत्र में बंदी के बाद रखरखाव कार्य और परिचालन शुरू करने के दौरान विस्फोट हुआ। हादसे के समय कुल 23 लोग काम कर रहे थे जिनमें से छह निविदा कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी उम्र 25 से 42 साल थी। शेष 16 लोगों को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई लाया गया था जबकि मामूली रूप से घायलों का एनएलसी के अस्पताल में ही इलाज किया गया।

इसके बाद इकाई को सुरक्षा जांच के लिए बंद कर दिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest