Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसका साथ, किसका विकास?

मोदी सरकार को सत्ता में आये एक वर्ष से ऊपर हो गया है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मोदी सरकार किसके साथ है और किसका विकास कर रही है.  जिन लोगो ने उनके नारों को ध्यान में रखते हुए उन्हें वोट दिया था उसमें से बड़ी संख्या निराश नज़र आने लगी है. क्योंकि न तो उन्हें सबका साथ नज़र आ रहा है और न ही सबका विकास. अभी भी एक बड़ी संख्या जोकि संघी राजनीति को पसंद नहीं करती है लेकिन मोदी के नारों पर अभी आस लगाए बैठी है कि अब शायद सबका साथ और सबका विकास होगा. वे मानते हैं कि अभी सत्ता में आये हुए ही कितने दिन हैं और यह कहकर वे कहीं न कहीं झूठे ही सही अपने निराश मन को बहलाने की नाकाम कोशिश करते नज़र आते हैं. यह विश्वास झूठा ही सही, जल्दी ही टूट जाएगा. हालांकि बहुमत जनता का विश्वास तो पहले ही टूट चुका है. दिल्ली के चुनावों में भाजपा शर्मनाक हार इस बात का पक्का सबूत है. अब बिहार की जनता मोदी के खूठे वायदों का हिसाब मांगने के लिए तैयार हो रही है. यद्दपि कॉर्पोरेट मीडिया अभी से ही भाजपा और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिखा रहा है लेकिन और कई चेनल या एजेंसियां अपने सर्वेक्षणों में भाजपा की बढ़त तक दिखा रहे हैं. लेकिन जब बिहार के चुनाव के नतीजे खुलेंगे तो दिल्ली जैसी हार तो नहीं लेकिन हाँ भाजपा को बड़ी हार का मुहं यहाँ भी देखना पड़ेगा.

                                                                                                                               

खैर अपने विकास के मुद्दे पर वापस आते हैं. दर-असल मोदी ने सत्ता में आते ही अपनी मंशा पूरी दुनिया के सामने ज़ाहिर कर दी थी कि उनकी सभी नीतियाँ देश और विदेश के कॉर्पोरेट को ध्यान में रखकर बनेगी. इन नीतियों में आम जनता का स्थान केवल नाम मात्र के लिए होगा और इसके लिए वे बैमानी नारों और योजनाओं की घोषणा करेंगे; जैसे जनधन योजना, स्वच्छ भारत, बीमा योजना, श्रमेव जयते, सबका साथ सबका विकास आदि. काफी चालाकी से इन नारों और योजनाओं के तहत मोदी ने आम जनता के जनमानस को मानसिक तौर पर उलझाने की कोशिश और अहसास कराने की पूरी कोशिश की, कि वे आम जनता के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध हैं. लेकिन मोदी सरकार का एक-एक कदम जनता के खिलाफ पड़ता गया और गरीब और मेहनतकश जनता की तकलीफों में कमी होने की बजाय उसमें इजाफा होता चला गया.

मोदी जी के जितने भी विदेश दौरे होते हैं उनमे ज्यादातर में अदानी और अम्बानी उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल होते हैं. वे हमेशा अपने आस-पास कॉर्पोरेट की कम्पनी को पसंद करते हैं. क्योंकि मोदी जी का मानना है कि जब व्यापार बढेगा तभी तो रोज़गार बढेगा, खुशहाली बढ़ेगी, गरीबी दूर होगी इत्यादि-इत्यादि. रोज़गार बढाने के लिए पूँजी की जरूरत है. और यह पूँजी दो लोगों के हाथ में है एक तो देश और विदेश के पूंजीपतियों के हाथ में और दुसरे सरकार के हाथ में. मोदी जी सरकार की पूँजी और कॉर्पोरेट  की पूँजी में आपसी सहयोग कायम कर देश में व्यापार को बढ़ाना चाहती है जिससे कि सबका साथ सबका विकास संभव हो सके. तो नारे का असल अर्थ क्या है सबका साथ का मतलब – सभी पूंजीपतियों चाहे वह देशी हो या विदेशी का साथ और सबका विकास यानी पूंजीपतियों और सत्ताधारियों का विकास. इस पैरोडी पर अमरिका न जाने कितने समय से चल रहा है. इसलिए अमरिका में 0.1 प्रतिशत आबादी के पास उतनी ही पूँजी जो अमरिका की निचले स्तर पर जीवन व्यतीत कर रही 90 प्रतिशत आबादी के पास है. यानी मोदी सरकार देश की बड़ी संपत्ति को अंधे मुनाफे के नाम पर पूंजीपतियों की झोली में डालना चाहती है. यह विकास का रास्ता आम जनता के लिए नहीं है. यह घनघोर पूंजीवादी रास्ता है जो आम आदमी और गरीब बेबस को और ज्यादा अन्धकार की तरफ धकेलता जाएगा.

वैसे भी अब लोग विकास के बारे में नहीं सोच रहें हैं. भाजपा की नकेल अपने हाथ में रखने वाली संघ ने अब जनता के सामने बड़े मुद्दे खड़े कर दिए हैं. जैसे खाने में क्या खाना है? किस त्यौहार पर क्या खाना है? कपडे कैसे पहनने हैं? कौनसे धार्मिक त्यौहार पर कैसे आचरण करना है? लोगों के पास बहुत कुछ है अब सोचने के लिए. अब उसके इन बातों के लिए वक्त नहीं है मोदी ने चुनाव जितने के लिए कौन कौन से नारे दिए थे. वे सब बीती बातें हैं. अब तो उसे इतिहास कौनसा पढना है, महिलाओं को कौनसी मर्यादों में रहना है, लव जिहाद, घर वापसी, कम से कम चार बच्चे पैदा अकरने की तैयारी करनी है. यह सब सोचना है. हाँ अगर कोई मोदी के नारों पर सवाल खड़ा करे, कोई अंधविश्वास के खिलाफ बोले, अगर ईश्वर के आस्तित्व को स्वीकार न करना चाहे, कोई सब धर्मों के समुदायों में सद्भाव की बात करें तो उससे निबटने के बारे में सोचना है. उनकी आवाज़ को कैसे ठंडा किया जाए उसके बारे में सोचना है. आप सोचो और सोचते रहो कि पंसारे, दाभोलकर और कलबुर्गी क्यों मार दिया गया. क्योंकि अब तो यही सब होना है. जिनका साथ होना ठाट उनका साथ मिल गया और जिनका विकास होना था उनका विकास हो गया.

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख में वक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारों को नहीं दर्शाते ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest