Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर को तबाह कर देगा युद्ध

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो यहां के लोगों का बहुत बड़ा नुकसान होगा।

kashmir

मध्य कश्मीर के बडगाम के इलाके नौशाद करलापोरा के कुछ स्थानीय लोगों ने हवाई हमले के नतीजों को लेकर गहरी चिंता ज़ाहिर की।

एक वृद्ध मोहम्मद रमज़ान सोफी 1965 के भारत-पाक युद्ध के चश्मदीद हैं और उनका गांव इस युद्ध से काफी प्रभावित हुआ था।

रमज़ान इस हिंसात्मक युद्ध को याद करते हैं। नौशाद का यह छोटा सा गांव पुराने हवाई अड्डे के पास स्थित है। यह गांव हमेशा दो टॉप रडार टावरों के बीच रहता है जो वायु सेना के रडार स्टेशन (वायु सेना के सिग्नल यूनिट 727 के रूप में जाना जाने वाला) का हिस्सा हैं।

रमज़ान कहते हैं, "इस गांव के सभी घर और गौशालाएं गोला बारूद के स्टोर रूम में बदल दिए गए थे।"

वे कहते हैं, कुछ ही समय में बमबारी में सभी घर नष्ट हो गए और ग्रामीण दूर से ही इस विनाश को देख रहे थे और रो रहे थे और दया की भीख मांग रहे थे।

बमबारी बंद होने के बाद लोग अपने घरों की तरफ भागे जो घने काले धुएं के नीचे ढ़के हुए थे। रमजान याद करते हुए कहते हैं, "सभी घर ज़मीनदोज हो गए थे, एक भी गौशाला को नहीं छोड़ा गया।"

हाल ही में हुए हवाई हमले के बारे में बात करते हुए रमज़ान ने न्यूज़क्लिक से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध से बड़ी संख्या में नागरिक हताहत होंगे, करोड़ों की संपत्ति राख हो जाएंगी जो दोनों देशों के लिए सबसे बड़ा नुकसान होगा।

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को इन दोनों देशों के बीच तनाव और कश्मीर के हालात के बारे में पता है। वे कहते हैं, "दोनों देशों का दावा है कि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों से ‘मोहब्बत’ करते हैं। अगर यह सच है तो शांतिपूर्ण वार्ता के जरिए समाधान निकालना चाहिए। हवाई हमले या किसी भी तरह के हमले से कोई समाधान नहीं निकलेगा।”

आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी को हवाई हमले किए। इस हमले में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रशिक्षण शिविर तबाह हो गया। सेना ने ये कार्रवाई पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद की। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने दावा किया कि नागरिकों को किसी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए हमले का स्थान चुना गया था। उन्होंने आगे कहा कि नष्ट किए गए शिविर का संचालन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर का साला मौलाना यूसुफ अज़हर कर रहा था।

कहां है बालाकोट?

बालाकोट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मनेशरा ज़िले का एक क़स्बा है। यह मुज़फ्फराबाद से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। साल 2005 के कश्मीर भूकंप के बाद बालाकोट सुर्खियों में आया। इस भूकंप के कारण शहर लगभग तबाह हो गया था। सऊदी अरब की सहायता से पाकिस्तान सरकार द्वारा इसका पुनर्निर्माण किया गया। वर्ष 2017 में शहर की जनसंख्या जनगणना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बालाकोट की जनसंख्या 2.73 लाख थी।

हालिया हवाई हमले पर राय लेने के लिए न्यूज़क्लिक ने पुलिस के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारियों से संपर्क किया।

नाम न छापने की शर्त पर कुछ अधिकारियों ने न्यूज़़क्लिक को बताया कि जो लोग सोचते हैं कि युद्ध से दोनों देशों के बीच की समस्याओं को हल किया जा सकता है तो वे बड़ी ग़लतफहमी में हैं। वे कहते हैं, “युद्ध विफलता होगी। जम्मू-कश्मीर के लोग ही पीड़ित होंगे और नुकसान उठाएंगे।” जीत का आनंद कौन उठाएग? वे कहते हैं, दोनों देशों का बड़ा हित कश्मीर में है न कि कश्मीरियों में।

90 के दशक के दौरान कई आतंकवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने कहा, “मैंने 30 साल तक पुलिस में काम किया है और मैंने कश्मीर को बदतर हालात में देखा है। ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि नागरिक पीड़ा झेल रहे हैं।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest