Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

Kim Jong-un परमाणु निशस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध, क्या यूएस राह बनाएगा?

परमाणु निशस्त्रीकरण के लिए अगर यह शर्त रखी कि क्षेत्र से यूएस सिक्यूरिटी उपकरण हटाये जायें, क्योंकि वो इसे अपने लिए ख़तरा मानते हैं, तो ‘ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला’I
Kim Jong-un
Image Courtesy: Xinhua/Ju Peng

चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping के न्यौते पर उत्तर कोरिया के लीडर Kim Jong-un ने इस महीने की 25 से 28 तक चीन का दौरा कियाI 2011 में सत्ता सँभालने के बाद यह पहली बार थी जब वे चीन गयेI यह दौरा Kim की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति Moon Jae-in के साथ मुलाकात से ठीक पहले हुआ और इस मुलाकात के बाद Kim की यूएस राष्ट्रपति Donald Trump के साथ एक समिट भी हैI इस समिट में परमाणु बम मुक्त होने की प्रक्रिया के बारे में बात होने की संभावना हैI Xi Jinping के साथ हुई मुलाकात में Kim ने परमाणु निशस्त्रीकरण होने संकल्प को दोहराया, इसे कई विशेषज्ञ एक महत्वपूर्ण राजनायिक मोड़ के रूप में देख रहे हैंI

Kim ने यह आश्वासन यूएस और दक्षिण कोरिया के सालाना संयुक्त सैन्य अभ्यास के एलान के बावजूद दिया हैI उत्तर कोरिया हमेशा ही इस सैन्य अभ्यास के विरुद्ध रहा है क्योंकि वह इसे अतिक्रमण की तैयारी के रूप में देखता रहा हैI लेकिन इस आश्वासन के साथ ही Kim ने बहुत-सी परिस्थितियों को दोहराया दर्ज़ करवाया है जो परमाणु निशस्त्रीकरणहोने की प्रक्रिया के साथ जुड़ी हुई हैंI

चीन की औपचारिक न्यूज़ एजेंसी Xinhua के सौजन्य से खबर आई है कि Kim ने Xi से कहा कि ‘कोरियाई पेनिनसुला को परमाणु निशस्त्रीकरणकरने के मुद्दा को सुलझाया जा सकता है अगर दक्षिण कोरिया और यूनाइटेड स्टेट्स हमारे प्रयासों को अच्छी भावना से देखें, और शांति स्थापित करने के लिए समकालिक प्रयास करें, साथ ही एक शांत और स्थिर माहौल बनाने की कोशिश करें’ I  

आक्रामक रवैये के बावजूद उत्तर कोरिया परमाणु मुक्ति के प्रति प्रतिबद्ध रहा है

 

उत्तर कोरिया ने हमेशा कहा है कि यदि उनके राष्ट्र पर मंडराने वाले खतरे को खत्म केर दिया जाये तो वह अपने सभी परमाणु हथियार त्यागने के लिए तैयार हैI लेकिन इन खतरों के खत्म होने का मतलब है यूएस की ‘परमाणु छतरी’ को बर्बाद करने, यह संज्ञा यूएस-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यासों को दी जाती है, और इसके साथ ही क्षेत्र में अमरीकी सेना की उपस्थिति को काफी कम करने की ज़रूरत होगीI इस समय इस क्षेत्र में 100,000 यूएस फोर्सेज़ कार्यरत हैं, यहाँ पक्के नेवी बेस और बमबारी करने वाले एयरक्राफ्ट हैं जो उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियारों से हमला कर सकते हैंI  

चीन और उत्तर कोरिया कोरियाई पेनिनसुला को परमाणु निशस्त्रीकरणकरने के मुद्दे पर एकमत हैंI Xinhua एजेंसी के मुताबिक Xi ने Kim को साफ़ कहा है कि, ‘चीन पेनिनसुला को परमाणु निशस्त्रीकरणकरने, पेनिनसुला में शांति और स्थिरता की रक्षा करने के लिए तथा मुद्दों को बातचीत और सुझावों द्वारा निबटाने के लिए प्रतिबद्ध हैI’ इस पर Kim ने रेखांकित किया कि, ‘पेनिनसुला को परमाणु निशस्त्रीकरणकरने के लिए हम निरंतर प्रतिबद्ध रहे हैं, यही इच्छा दिवंगत राष्ट्रपति Kim II Sung और दिवंगत जनरल सेक्रेटरी Kim Jong II की भी थी’I

रॉयटर्स के मुताबिक, बीजिंग के Carnegie-Tsinghua Centre में उत्तर कोरिया के विशेषज्ञ Zhao Tong ने कहा है कि चीन उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को तुरंत बर्बाद करने की माँग नहीं कर रहा हैI लेकिन वो यह ‘सुनिश्चित करना चाहता है कि कोरियाई पेनिनसुला को परमाणु निशस्त्रीकरणकरना ही अंतिम लक्ष्य है’ I

इस मुलाकात के बाद, चीनी सरकार ने वाइट हाउस से संपर्क कर Kim के दौरे और आश्वासन का संक्षिप्त विवरण दियाI वाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी Sarah Huckabee Sanders ने पुष्टि की कि ‘संक्षिप्त विवरण के साथ राष्ट्रपति Xi की तरफ से राष्ट्रपति Trump के लिए एक व्यक्तिगत सन्देश भी था, जो राष्ट्रपति Trump तक पहुँचा दिया गया है’ I

क्या यूएस परमाणु मुक्ति की राह बनाएगा?

Sarah Sanders ने बहुत ही अमितभाषी रवैये में इस घटनाक्रम का स्वागत करने की बजाये इसे उत्तर कोरिया पर अमेरिका की जीत करार देते हुए कहा कि, ‘हम इस घटनाक्रम को उत्तर कोरिया पर अधिकाधिक दबाव डाल वार्ता के लिए उपयुक्त माहौल बनाने की अपनी मुहिम के सफल होने के सबूत के तौर पर देखते हैं’I उन्होंने वाइट हाउस की तरफ से बोलते हुए यह कहा जिससे लगता है कि वाशिंगटन की मंशा उत्तर कोरिया के कान मरोड़ने में ज़्यादा है, न कि क्षेत्र को परमाणु निशस्त्रीकरणकरने के लिए उत्तर कोरिया आश्वस्त करने में कि उन पर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं मंडरा रहाI ऐसे ही रवैये से परमाणु हथियारों की ज़रूरत महसूस की जाती है I  

अपने इसी रेवैये के पीछे छिपकर यूएस उत्तर कोरिया के प्रति हमेशा कठोर से कठोर कदम उठाने को उचित ठहराता रहा हैI इस समय जब उत्तर और दक्षिण कोरिया आपस में सुलह करने की ओर बढ़ रहे हैं और Kim Jong-un ने परमाणु हथियार त्यागने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पुन:स्थापित किया है, इस समय भी उत्तर कोरिया के एक उच्च राजनायिक को यूएन के महासचिव Antonio Guterres को पिछले महीने ख़त लिखकर बताना पड़ा कि, ‘यूएस प्राधिकारी आमराय को बहकाने के लिए प्रचार कर रहे हैं कि अंतर-कोरियाई बातचीत कड़े प्रतिबंधों और दबाव का नतीजा है, [इससे वे] जबरन स्थिति बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं’I 

कोरियाई पेनिनसुला में शांति स्थापित होने की उम्मीद इस साल तब जागी जब एक दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधि-मंडल ने उत्तर कोरिया का दौरा कियाI इसी दौरान Kim ने परमाणु मुक्ति की प्रक्रिया के लिए यूएस राष्ट्रपति Donald Trump से बातचीत की मंशा ज़ाहिर की थीI इस प्रस्ताव को Trump ने स्वीकार कर लिया जिससे कईयों को अचम्भा हुआI लेकिन इसके कुछ समय बाद ही, इस महीने की 20 तारीख़ को यूएस और दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास के सालाना सैन्य प्रदर्शन की घोषणा का दी गयीI इस अभ्यास में यूएस के 23,700 सैनिक और दक्षिण कोरिया के 300,000 सैनिक हिस्सा लेंगेंI  

Kim का चीन में दिया गया बयान उन लोगों के लिए ख़ुशी की खबर है जो इस बात से दर रहे थे कि इस संयुक्त सैन्य अभ्यास की वजह से राजनायिक रिश्ते बनाने की प्रक्रिया कहीं रुक न जायेI यूएस अब भी अपने युद्ध खेल पर उतारू है और बहुत बड़ी संख्या में दोनों, सामान्य तथा परमाणु शक्ति, रूपों में क्षेत्र में निरंतर बरक़रार हैI इसके बावजूद परमाणु हथियारों का द्विपक्षीय निशस्त्रीकरण उत्तर कोरिया को मंज़ूर ही होगा क्योंकि जब पिछली बार यूएस ने इस देश पर आक्रमण किया था तो यहाँ की 30% आबादी को मार डाला थाI

यूएस में राष्ट्र सुरक्षा सलाहकार के तौर पर नव नियुक्त और कट्टरपंथी John Bolton ने हाल ही में कहा कि, Kim से मई में होने वाली अपनी मुलाकात में Trump को ‘स्पष्ट करना चाहिए कि वो अपना समय बर्बाद नहीं करने आये और हम असल में परमाणु मुक्ति की उम्मीद रखते हैं, न सिर्फ इस बारे में बातें’I

फेडरेशन ऑफ़ अमेरिकन साइंटिस्ट्स में सीनियर फेलो Adam Mount ने चेताया कि, जैसे-जैसे मुलाकात का समय सामने आ रहा है ‘परमाणु निशस्त्रीकरणहोने की (दोनों देशों की) संकल्पना एकमत होने की बजाय अलग-अलग दिशा में जाती दिख रही है’ I     

MIT के सिक्यूरिटी स्टडीज़ प्रोग्राम में एसोसिएट प्रोफेसर विपिन नारंग का मानना है कि परमाणु निशस्त्रीकरण के लिए अगर यह शर्त रखी कि क्षेत्र से यूएस सिक्यूरिटी उपकरण हटाये जायें क्योंकि वो इसे अपने लिए ख़तरा मानते हैं, तो ‘ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला’I  

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest