Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 6 लाख 32 हज़ार नए मामले

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,32,548 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में अब कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 45 लाख 8 हज़ार 175 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 3 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 6,32,548 नए मामले सामने आए हैं और 12,487 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 4,59,649 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या 6 करोड़ 45 लाख 8 हज़ार 175 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 14 लाख 92 हज़ार 989 मरीज़ों की मौत हो चुकी है और कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 14 लाख 92 हज़ार 849 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। दुनिया भर में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 15 लाख 22 हज़ार 337 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 6,32,548 नए मामले सामने आए हैं जिनमें अमेरिका से 2,00,070 मामले, ब्राजील से 49,863 मामले, भारत से 35,551 मामले, तुर्की से 31,923 मामले, रूस से 25,043 मामले, जर्मनी से 23,275 मामले, इटली से 20,709 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 16,237 मामले, पोलैंड से 13,823 मामले, ईरान से 13,621 मामले, यूक्रेन से 13,443 मामले, मैक्सिको से 11,251 मामले, स्पेन से 9,331 मामले, कोलम्बिया से 9,297 मामले, सर्बिया से 7,919 मामले, अर्जेंटीना से 7,533 मामले, कनाडा से 6,454 मामले, इंडोनेशिया से 5,533 मामले, स्वीडन से 5,400 मामले, नीदरलैंड से 5,109 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 4,916 मामले, चेकिया से 4,786 मामले, मोरोक्को से 4,568 मामले, साउथ अफ्रीका से 4,346 मामले, हंगरी से 4,173 मामले, जॉर्जिया से 4,136 मामले, ऑस्ट्रिया से 4,033 मामले, अज़रबैजान से 3,972 मामले और जॉर्डन से 3,591 नए मामले सामने आए हैं। इनके अलावा 78,700 मामले अन्य सभी देशों से सामने आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 12,487 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 3,157 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 800 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 698 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 684 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 648 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 609 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 580 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 526 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 482 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 362 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 273 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 228 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 193 मरीज़ों की मौत हुई, कोलम्बिया में 183 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 178 मरीज़ों की मौत हुई, स्वीडन में 174 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 165 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 159 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 135 मरीज़ों की मौत हुई, बेल्जियम में 125 मरीज़ों की मौत हुई, ऑस्ट्रिया में 121 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 118 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 113 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 108 मरीज़ों की मौत हुई और स्विट्ज़रलैंड में 105 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा बाक़ी 1,563 मरीज़ों की मौत अन्य सभी देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest