Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पुलवामा हमले का एक साल : "भाई चले गए, कैसे गए ये अभी तक मालूम नहीं चला...”

"पुलवामा हमले को एक साल हो गया? आज तक पता नहीं चला कि पुलवामा अटैक क्यों हुआ? कैसे हुआ? किसकी ग़लती से हुआ? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा, शहीदों के परिवार वालों को शांति नहीं मिलेगी।" पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ख़ास रिपोर्ट-
पुलवामा

वाराणसी : "एक साल हो गया है, लेकिन स्थिति नहीं बदली। जो आज से एक साल पहले था आज भी वही है। भाई चले गए, कैसे गए ये अभी तक मालूम नहीं चला। सरकार ने हमसे वादा किया था कि मेरे भाई की याद में एक स्मारक बनाया जाएगा लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। भाई को अंतिम विदाई देने के बाद लोग जो गए तो आज तक नहीं आए।"

ये कहना है पुलवामा हमले में शहीद रमेश यादव के छोटे भाई राजेश यादव का। राजेश यादव पेशे से ड्राइवर हैं, और गाड़ी चलाने का काम करते हैं। वाराणसी मुख्यालाय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित एक गाँव है तोहफापुर। इस गाँव के एकदम आखिरी छोर पर श्यामनारायण यादव का घर है। रमेश यादव श्यामनारायण यादव के बड़े बेटे थे। आज भी रमेश यादव के घर जाने के लिए आपको कम से कम छह किलोमीटर तक पैदल चलना होगा। कुछ दूर तक तो आपको सड़क मिल जाएगी, उसके बाद आपको सोचना पड़ेगा कि कैसे उनके घर तक जाया जाय। आज भी उनके घर पहुँचने के लिए सड़क नहीं बनी है, पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है।

Ramesh-Yadav.jpg

रमेश यादव

मेड़ और पगडंडियों से चलते हुए करीब दो घंटे की पैदल सफर के बाद आप पुलवामा हमले में शहीद रमेश यादव के घर पहुँच जाते हैं। इस घर में रमेश यादव के पिता श्यामनारायण यादव, माँ राजमती देवी, पत्नी रेनू यादव और छोटे भाई राजेश यादव रहते हैं। घर में हर तरफ सन्नाटा छाया हुआ है, माँ की आँखें आज भी अपने बेटे को तलाश कर रही हैं, पिता के कमजोर कंधे आज भी अपने सहारे को ढूंढते हुए नज़र आ रहे हैं।

पुलवामा हमले के साल भर होने के बाद सरकार की तरफ से की गई मदद के बारे में पूछने पर राजमती कुछ नहीं बोलती हैं, उनकी आँखों से आँसू निकलने लगते हैं, पेशे से गृहणी और किसान राजमती अपने सख्त हाथों से साड़ी के पल्लू को आँखों तक ले जाती हैं करीब दो मिनट तक अपनी आँखों को कसकर दबाये हुए हैं, शांत होने पर राजमती कहती हैं, 'मेरा जिगर का टुकड़ा चला गया अब क्या बचा है मेरे पास।'

ry house.JPG

रमेश यादव का घर

हाथ में लगे भूसे को छुड़ाते हुए शहीद जवान रमेश यादव की माँ राजमती कहती हैं कि, 'मेरे बच्चे ने कितनी मेहनत की थी सेना में जाने के लिए और मेरा लाल नौकरी भी ज्यादा दिन नहीं कर सका। साल भर की ट्रेनिंग और छह महीने की नौकरी के बाद ही भगवान ने उसको हमसे छीन लिया।' परिवार के मुताबिक रमेश यादव करीब 18 महीने तक सीआरपीएफ में रह पाये थे। जिसमें उन्होने एक साल की ट्रेनिंग के बाद छह महीने नौकरी की थी।

शहीद रमेश यादव के पिता श्यामनारायण यादव कहते हैं, 'जब मेरा बेटा शहीद हुआ था तो डीएम के साथ कई अधिकारी मेरे घर पर आए थे। उन्होंने कहा था कि रास्ते बन जाएंगे, मेरे बेटे के नाम पर गेट बनेगा, लेकिन वो लोग कहकर चले गए और अभी तक नहीं आए।'

श्यामनारायण यादव पेशे से किसान और ग्वाले हैं, वो कहते हैं कि 'मेरे घर पर पहले बिजली नहीं थी। जिस दिन ये हादसा हुआ था उस दिन घर पर बहुत सारे लोग आए थे और घर में बहुत अंधेरा था। हमारे गांव के प्रधान ने जनरेटर का इंतजाम किया और बिजली की व्यवस्था कराई।' वे आगे बताते हैं, 'आम जनता ने मेरा बहुत साथ दिया, सब लोग बहुत सपोर्ट किए। जनता ने चंदा इकट्ठा करके मेरे घर पर हैंडपंप लगवा दिया है लेकिन सरकारी वादे अब भी अधूरे हैं।'

इतना कहते ही श्यामनारायण एक गहरी सांस छोड़ते हैं, अपनी गाय की तरफ देखते हुए कहते हैं कि 'हम गरीब आदमी हैं, बहुत मुश्किल से अपने बच्चे को पढ़ा-लिखाकर सेना में भेजे थे। देश की रक्षा करने भेजे थे, अब तो वो चले गए, अब कौन हमारा सहारा है।

ry village.JPG

रमेश यादव के नाम से लगा बोर्ड

शहीद रमेश यादव के भाई राजेश कहते हैं कि, 'जब सरकार एक जवान के घरवालों से किए गए वादों को नहीं निभा पाती है तो फिर क्या करेगी?' कैसे सरकार आम लोगों का ख्याल रखेगी? रमेश यादव कहते हैं कि, पुलवामा हमले को एक साल हो गया? आज तक पता नहीं चला कि पुलवामा अटैक क्यों हुआ? कैसे हुआ? किसकी ग़लती से हुआ? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा, शहीदों के परिवार वालों को शांति नहीं मिलेगी।

रमेश यादव के परिवार वालों से किए गए वादे के बारे में तोहफापुर गाँव के लोगों में भी गुस्सा है। यहाँ के 25 साल के सोनू कहते हैं कि, 'जिस दिन हमारे जवान भाई की शहादत की खबर आई थी पूरे गाँव में मातम था, हर तरफ उदासी ही उदासी थी। हजारों की संख्या में लोग हमारे गाँव में आ रहे थे लेकिन लोग एक दिन आए और फिर चले गए।

सोनू कहते हैं कि एक दिन की साथ की जरूरत के अलावा भी बहुत साथ की जरूरत होती है, उनके परिवार वालों को मदद की जरूरत है। उन्होने अपना बेटा खोया है, सरकार को चाहिए कि कम से कम उनके परिवार के लिए इतना तो करे कि आने वाले समय में शहीद के परिवार वालों की ज़िंदगी आसान हो।

इसी गाँव के युवा अनूप कहते हैं कि, 'सरकार को सबसे पहले हमारे जवानों के परिवार वालों के बारे में सोचना चाहिए, उन्हें चाहिए कि जिन लोगों ने अपना बेटा खो दिया उन्हें और कोई तकलीफ ना हो। पहले ही वो देश की हिफाजत में अपने बेटे को भेज दिए होते हैं। अगर उनका बेटा देश के नाम शहीद हो गया तो ये सरकार और हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उनकी रक्षा करें।'

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज एक साल हो गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में एक आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था। धमाका इतना ज़ोरदार था कि एक बस के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। यह बस सीआरपीएफ की 54वीं बटालियन की थी। उस समय बताया गया कि जैश--मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलवामा के रहने वाले आदिल अहमद डार ने इस घटना को अंजाम दिया है लेकिन इससे आगे का खुलासा आज तक नहीं हो पाया। इस पर राजनीति तो बहुत हुई। मोदी सरकार ने इसे चुनावी मुद्दा तक बनाया लेकिन ये आज तक नहीं पता चल पाया कि इस घटना का वास्तविक ज़िम्मेदार कौन था, तमाम सुरक्षा के बाद कैसे कई किलो आरडीएक्स कश्मीर में पहुंच गया और कैसे एक आतंकवादी उसे गाड़ी में भरकर सीआरपीएफ के काफिले से जा टकराया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest