Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राहुल के इस्तीफे से कांग्रेस का कितना भला होगा?

राहुल गांधी अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं। बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के ‘भविष्य के विकास’ के लिए यह कदम उठाया है।
फाइल फोटो
Image Courtesy: Hindustantimes

लोकसभा चुनाव के बाद से अपने इस्तीफे को लेकर एक महीने से बनी असमंजस की स्थिति पर पूर्णविराम लगाते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को त्यागपत्र की औपचारिक घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ‘भविष्य के विकास’ के लिए यह कदम उठाया है।

गांधी ने चार पृष्ठों के खुले पत्र के जरिए इस्तीफे की सार्वजनिक घोषणा करने के साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस उनकी रग-रग में है और भारत के संविधान पर हमले के खिलाफ लड़ाई से खुद को अलग नहीं कर रहे हैं तथा अंतिम सांस तक पार्टी एवं देश के लिए काम करते रहेंगे। 

चुनावी हार के लिए जवाबदेही को अहम करार देते हुए गांधी ने इस बात पर जोर भी दिया कि कांग्रेस में ‘मौलिक रूप से बदलाव’ की जरूरत है। 

गांधी ने कहा, ‘पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और 2019 के चुनाव की विफलता के लिए कई लोगों को जवाबदेह होना होगा। यह उपयुक्त नहीं होता कि मैं दूसरों को जवाबदेह ठहरा देता, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर देता।’

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी का गौरवशाली इतिहास और विरासत है। मैं इसके संघर्ष और गरिमा का बहुत सम्मान करता हूं। यह भारत के तानेबाने में समाहित है और मुझे विश्वास है कि पार्टी ऐसे व्यक्ति के बारे में बेहतरीन फैसला करेगी जो साहस, प्रेम और ईमानदारी के साथ नेतृत्व कर सके।’ 

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 52 सीटों पर सिमट जाने के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद से गांधी लगातार इस्तीफे पर अड़े हुए थे। हालांकि पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया था कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें।

कांग्रेस को फायदा?

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि उनके त्यागपत्र देने से उनके खुद के एक लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरने और पार्टी के फिर से मजबूत होने में मदद मिल सकती है, हालांकि इसके लिए जरूरी है कि गांधी पार्टी में सक्रिय रहें और पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता नए अध्यक्ष को स्वीकार करें।

कांग्रेस पार्टी के भविष्य का फैसला पार्टी की शीर्ष निर्णय इकाई कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक में होगा। अगले सप्ताह की शुरूआत में बैठक होने की संभावना है।

सीएसडीएस के निदेशक संजय कुमार ने कहा, ‘मेरे मुताबिक यह सोचना सही नहीं है कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने से कांग्रेस के भविष्य पर कोई बहुत बड़ा संकट है। यह जरूर है कि यह परंपरा बन गई थी कि गांधी परिवार का ही कोई व्यक्ति अध्यक्ष बनेगा।’

उन्होंने कहा, ‘यह मानना भी उचित नहीं है कि अगर परिवार से बाहर कोई अध्यक्ष बनेगा तो पार्टी खत्म हो जाएगी। उनके इस्तीफे से शायद पार्टी को नया स्वरूप मिलने में मदद मिले। उन्हें पार्टी में सक्रिय रहना चाहिए। ऐसा होने से उनके एक लोकप्रिय नेता तौर पर उभरने में मदद मिल सकती है।’

राजनीतिक विश्लेषक और दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुशीला रमास्वामी ने कहा, ‘कांग्रेस पर अस्तित्व का खतरा था और उसे गांधी परिवार के नियंत्रण से बाहर निकलना था। यह कहना उचित नहीं होगा कि गांधी परिवार के पार्टी का नेतृत्व नहीं करने से कांग्रेस नहीं चल पाएगी।’

कौन है दावेदार?

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और मोतीलाल वोरा के नाम की चर्चा है लेकिन इस पर सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद ही फैसला हो पाएगा। 

पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘स्पष्ट नेतृत्व की गैर मौजूदगी में कांग्रेस अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है और ऐसी स्थिति पार्टी के लिए ठीक नहीं है, जिसे कि अगले कुछ महीने बाद तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों का सामना करना है।’

कांग्रेस के एक अन्य नेता ने कहा कि गांधी परिवार के नेतृत्व में ही पार्टी एकजुट रह सकती है और परिवार के बाहर का कोई पार्टी का नेतृत्व करता है तो इससे असहमति बढ़ेगी।


सवाल और भी हैं?

राहुल गांधी के इस्तीफे और कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सवाल और भी हैं। 

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी कहते हैं, 'पहली बात राहुल के इस्तीफे की जानकारी एक महीने पहले से हमारे पास थी लेकिन पार्टी ने इसे इतने दिन क्यों छिपाया, ये समझ नहीं आया। इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता लेकिन ये साफ है कि पार्टी अपने भीतर जो बहस है या विचार विनिमय है, उसे सामने लाने से घबराती है। दूसरी बात राहुल गांधी ने कहा कि मैं अकेला पड़ गया, मुझे पर्याप्त समर्थन नहीं मिला, मैं उस नै​रेटिव के खिलाफ खड़ा हूं जो सांप्रदायिक है, जो संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रही ​है वगैरह वगैरह...तो इस इस्तीफे से एक चीज यह दिखाई देती है राहुल ने सब कुछ अपने उपर ले लिया ये ​ठीक है लेकिन साथ ही वह यह मानकर चल रहे हैं कि इसके अलावा कांग्रेस के नैरेटिव में कोई दोष नहीं है। यह लगता है कि राहुल ने इस्तीफे को व्यक्तिगत रूप से या नेतृत्व की दृष्टि से ही देखा है, नैरेटिव या विचारधारा की दृष्टि से नहीं देखा।'

जोशी आगे कहते हैं,' कांग्रेस पार्टी जो मंझधार में फंसी है इसके लिए जिम्मेदारी राहुल गांधी की होती है और इससे बाहर निकालने की जिम्मेदारी भी उनकी है। अगर वो इससे बाहर जाना चाहते हैं तो इससे पहले उन्हें पार्टी को मजबूत ​बुनियाद पर खड़ा करना चाहिए। सिर्फ ये कह देने से मेरी हार हो गई इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इससे काम पूरा नहीं होता है।'

समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest