Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ख़बर भी—नज़र भी: काश! देश को आगे बढ़ाने की भी ऐसी ही होड़ होती

हमारा देश आज प्रतीकों की राजनीति में फंस गया है। केंद्र और उसकी देखा-देखी दूसरी सरकारें वास्तविक विकास की बजाय जुमलों और प्रतीकों से काम ले रही हैं।

cartoon

हमारा देश आज प्रतीकों की राजनीति में फंस गया है। केंद्र और उसकी देखा-देखी दूसरी सरकारें वास्तविक विकास की बजाय जुमलों और प्रतीकों से काम ले रही हैं। ख़ासकर प्रधानमंत्री मोदी जी और उनके नक्शे-क़दम पर चलते दिखते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जो होड़ है वो तो बेहद दिलचस्प है। दोनों नेता खुद को एक से बढ़कर हिंदू और राष्ट्रवादी साबित करने की होड़ में लगे रहते हैं।

दोनों के बीच तू डाल डाल, मैं पात पात वाली होड़ चल रही है। मोदी जी की सरकार राष्ट्रवाद के नारे के तहत हर घर तिरंगा का अभियान चला रही है तो केजरीवाल सरकार का भी हर हाथ तिरंगे का अभियान जारी है। मोदी जी ने मन की बात में लोगों से सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदल कर तिरंगा लगाना का आह्वान किया तो केजरीवाल ने भी राजधानी दिल्ली में 500 विशाल झंडे फहरा दिए। 500वां विशाल झंडा खुद केजरीवाल ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार, 9 अगस्त मयूर विहार में फहराया और इसे गौरव का क्षण बताया।

काश! नामों और प्रतीकों की जगह देश को आगे बढ़ाने की ऐसी ही होड़ होती तो... क्या कहना था। जनता का भला ही भला था। लेकिन अब नेता और उनके समर्थक कभी दहाड़ते शेरों की वकालत करके, कभी ऊंचे से ऊंचा झंडा लगाकर, कभी राष्ट्रगान गाने का रिकार्ड बनाकर, कभी किसी शहर या सड़क का नाम बदलकर या बदलवा कर खुद को भुलावा देने का प्रयास कर रहे हैं कि देखों देश कितना आगे बढ़ रहा है। हर दूसरे तीसरे दिन आरएसएस या भाजपा के किसी नेता का बयान आ ही जाता है कि बस भारत विश्वगुरु बनने ही वाला है। इन लोगों को भारत को विश्वगुरु बनाने को लेकर बड़ा उतावलापन है, बजाय इसके देखने के इस समय महंगाई और बेरोज़गारी से लेकर देश के सामने क्या संकट और चुनौतियां हैं। 

 
 
 
 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest