Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सड़क दुर्घटनाओं के कारण भारत में हर साल 15 लाख लोगों की मौत होती है: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनियाभर में हर 24 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना के दौरान चोट लगने के कारण होती है।
Accident
PTI

सड़क हादसों के कारण भारत में हर साल 15 लाख लोगों की मौत हो जाती है और यह आंकड़ा इस तरह की दुर्घटना के कारण दुनियाभर में होने वाली कुल मौतों का 11 फीसदी है। 

एफआईसीसीआई(फिक्की)-ईवाई की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में हर 24 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना के दौरान चोट लगने के कारण होती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, सड़क दुर्घटना दुनियाभर में मौत का आठवां सबसे बड़ा कारण है। सड़क हादसों में प्रति वर्ष 1.3 अरब लोगों की मौत होती है और पांच करोड़ लोगों को गंभीर चोट आती है। विश्व में सड़क दुर्घटनाएं 5 से 29 वर्ष की आयु के बच्चों और युवाओं की मौत का सबसे बड़ा कारण भी हैं। 

‘रोड सेफ्टी इन इंडिया-नेविगेट थ्रू नुआंसेस’ नामक शीर्षक से जारी रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘सड़क हादसों में मौत के मामले में भारत पहले नंबर (दुनियाभर में सड़क दुर्घटना के कारण हुई कुल मौतों का 11 फीसदी) पर है। भारत में हर साल 15 लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है... हर साल हम एस्तोनिया की आबादी के बराबर लोगों को गंवा देते हैं।’’

भारत ‘ब्राजीलिया घोषणापत्र’ पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में शामिल है जिसमें वर्ष 2030 तक वैश्विक तौर पर सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों और घायलों की संख्या को आधा करने का लक्ष्य है। 

यह रिपोर्ट राष्ट्रीय राजधानी में ओडिशा सरकार के परिवहन, जल संसाधन और वाणिज्य मंत्री तुकुनी साहू द्वारा जारी की गई।

‘फिक्की फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियंस’ के अध्यक्ष और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘‘सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और कॉरपोरेट, नीति निर्माताओं और नागरिकों एक एकजुट होकर सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने में योगदान देना महत्वपूर्ण है।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest