Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

11 डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म ने 'स्वस्थ न्यूज़ वातावरण' के लिये DIGIPUB का गठन किया

फ़ाउंडेशन स्वतंत्र पत्रकारों, समाचार उद्यमियों, समाचार उपभोक्ताओं के साथ मिलकर डिजिटल-ऑनली न्यूज़ इकोसिस्टम का "प्रतिनिधित्व, परिभाषित और संरक्षण" करना चाहता है।
चेयरपर्सन धन्य राजेंद्रन(बाएं) और वाइस चेयरपर्सन प्रबीर पुरकायस्थ(दाएं)
चेयरपर्सन धन्य राजेंद्रन(बाएं) और वाइस चेयरपर्सन प्रबीर पुरकायस्थ(दाएं)

भारत में तेज़ी से बढ़ रहे डिजिटल न्यूज़ मीडिया सेक्टर का "प्रतिनिधित्व, परिभाषित और संरक्षण" करने के लिए, इस क्षेत्र के 11 बड़े नामों ने मंगलवार को एक संगठन का गठन किया जिसका नाम DIGIPUB न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन है।

DIGIPUB के 11 संस्थापक सदस्य Alt News, Article 14, Boomlive, Cobrapost, HW News, Newsclick, Newslaundry, Scroll, The News Minute, The Quint और The Wire हैं।

मंगलवार को यहां जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, DIGIPUB ने कहा कि यह "विरासत मीडिया से सर्वोत्तम प्रथाओं को लेने की उम्मीद करता है और इन्हें विशेष रूप से डिजिटल मीडिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए आशा करता है, "यह कहते हुए कि यह पत्रकारों के समर्थन और सहयोग के लिए तत्पर है, उद्यमियों, समाचार पेशेवरों और समाचार उपभोक्ताओं, एक संगठन का पोषण करने के लिए जो इस डिजिटल-केवल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व, परिभाषित और रक्षा करेगा।"

फाउंडेशन की अध्यक्षता द न्यूज मिनट की चेयरपर्सन धन्या राजेंद्रन कर रही हैं, वाइस चेयरपर्सन न्यूज़क्लिक से प्रबीर पुरकायस्थ हैं और दो महासचिव द क्विंट से रितु कपूर और न्यूज़लॉन्ड्री से अभिनंदन सेखरी हैं।

फाउंडेशन ने इसके प्रमुख निर्णायक पहलुओं को बताते हुए कहा कि “यह विश्वास नहीं करता कि केवल संगठन डिजिटल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरतों का प्रतिनिधित्व या आवाज दें। इस पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में स्वतंत्र पत्रकारों के योगदान को मान्यता देना अनिवार्य है ”, और पत्रकारों, उद्यमियों, समाचार पेशेवरों और समाचार उपभोक्ताओं के समर्थन और सहयोग का आह्वान किया।

पूरा बयान नीचे पढ़ें:

DIGIPUB न्यूज़ इंडिया फ़ाउंडेशन: एक संगठन जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रतिनिधित्व करता है

27 अक्टूबर, भारत: DIGIPUB न्यूज इंडिया फाउंडेशन की आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई है (इस महीने की शुरुआत में इसे बनाया और पंजीकृत किया गया है)। DIGIPUB न्यूज़ इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों में समाचार प्लेटफ़ॉर्म शामिल हैं जो पूरी तरह से डिजिटल हैं। फाउंडेशन डिजिटल युग के लिए एक स्वस्थ और मजबूत समाचार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण को सुनिश्चित करने में मदद करने के इरादे से स्थापित किया गया है। उद्देश्य डिजिटल समाचार मीडिया संगठनों का प्रभावी ढंग से प्रतिनिधित्व करना है और सदस्यता डिजिटल-केवल उपक्रमों के साथ-साथ मीडिया टिप्पणीकारों और स्वतंत्र पत्रकारों के लिए डिजिटल समाचार स्थान में सक्रिय है।

फ़ाउंडेशन के संस्थापक सदस्य हैं:

1. ऑल्ट न्यूज़ 

2. आर्टिकल 14

3. बूमलाइव

4. कोबरापोस्ट

5. HW न्यूज़

6. न्यूज़क्लिक

7. न्यूज़लॉन्ड्री

8. स्क्रोल

9. द न्यूज़ मिनट

10. द क्विंट

11. द वायर

भारत में डिजिटल-ऑनली समाचार संगठनों के विकास के बावजूद, देश के डिजिटल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला एक भी निकाय नहीं है। DIGIPUB न्यूज इंडिया फाउंडेशन एक मजबूत डिजिटल समाचार पारिस्थितिकी का निर्माण करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रतिनिधित्व करने, बढ़ाने और विकसित करने के लिए बनाया गया है जो वास्तव में विश्व स्तरीय, स्वतंत्र और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बढ़ाता है।

फाउंडेशन के उद्देश्यों में से एक इस तथ्य को रेखांकित करना है कि विरासत मीडिया का अनुसरण और हित हमेशा डिजिटल मीडिया के समान नहीं हो सकता है - विशेष रूप से विनियमन, व्यवसाय मॉडल, प्रौद्योगिकी और संरचनाओं के संबंध में। DIGIPUB न्यूज इंडिया फाउंडेशन डिजिटल-केवल समाचार मीडिया के हितों का प्रतिनिधित्व और सटीक रूप से बढ़ाने के लिए एक संगठन की आवश्यकता को संबोधित करने के लिए बनाया गया है।

फाउंडेशन के प्रमुख परिभाषित पहलुओं में से एक यह है कि यह विश्वास नहीं करता है कि केवल संगठनों को डिजिटल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरतों का प्रतिनिधित्व या आवाज देना चाहिए। इस पारिस्थितिकी तंत्र के बल्वार्क को बनाने में स्वतंत्र पत्रकारों के योगदान को मान्यता देना अनिवार्य है। DIGIPUB न्यूज़ इंडिया फाउंडेशन की सदस्यता स्वतंत्र / स्वतंत्र पत्रकारों के लिए खुली है जो डिजिटल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र में काम करते हैं।

फाउंडेशन को विरासत मीडिया से सर्वोत्तम प्रथाओं को लेने और विशेष रूप से डिजिटल मीडिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन पर भरोसा करने की उम्मीद है। पत्रकारिता और समाचार ब्रांडों के कैलिबर में एक विशाल क्षमता है जो डिजिटल स्थान से निकल सकती है और उभर सकती है, जो डिजिटल-ऑनली समाचार मीडिया के लिए एक स्वर्ण युग बना सकती है। DIGIPUB न्यूज इंडिया फाउंडेशन पत्रकारों के समर्थन और सहयोग के लिए तत्पर है, उद्यमियों, समाचार पेशेवरों और समाचार उपभोक्ताओं को एक संगठन का पोषण करना है जो इस डिजिटल-केवल समाचार पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व, परिभाषित और रक्षा करेगा।

ऑफ़िस होल्डर

चेयरपर्सन - धन्या राजेंद्रन, द न्यूज़ मिनट

वाइस चेयरपर्सन - प्रबीर पुरकायस्थ, न्यूज़क्लिक

महासचिव - रितु कपूर, द क्विंट और अभिनंदन सेखरी, न्यूज़लॉन्ड्री

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

11 Digital-Only Platforms Join Hands to Launch DIGIPUB for a ‘Healthy News Ecosystem’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest