Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में मतदान, 23 को मतगणना

लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराएं जाएंगे। साथ ही 12 राज्यों की 34 विधानसभा सीटों के उपचुनाव भी होंगे।
cec
दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान करते मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा। फोटो : साभार

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है। लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए देशभर में कुल सात चरणों में चुनाव होगा और 23 मई को नतीजे आएंगे।

ये सात चरण हैं 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई। सभी चरणों की मतगणना एक साथ 23 मई को होगी।

ख़ास बात ये है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सातों चरण में चुनाव होंगे। जबकि दिल्ली में एक चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। यूपी में सबसे ज्यादा 80 सीट, बिहार में 40 सीट और पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें हैं। राजधानी दिल्ली में कुल सात लोकसभा सीटें हैं।

चुनाव तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज रविवार को शाम 5 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। इसी के साथ आज से ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगने के बाद अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव की तारीखों में त्‍योहारों और बोर्ड परीक्षाओं का ध्‍यान रखा गया है।

आपको मालूम है कि देश में 29 राज्य और 7 केंद्र शासित राज्य हैं। इनमें 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक चरण में ही मतदान होगा

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान

तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर वोटिंग

चौथे दौर में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान

पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान

छठे राउंड में 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग

सातवें दौर में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान

आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादर एवं नागर हवेली, दिल्ली, पुदुचेरी, चंडीगढ़ में एक ही चरण में मतदान होगा। दिल्ली और हरियाणा में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा। दिल्ली में लोकसभा की सात तो हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं। इसके अलावा पंजाब की 13, हिमाचल की 4 और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर मतदान आख़िरी चरण में 19 मई को होगा।

लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराएं जाएंगे।

इसके अलावा 12 राज्यों की 34 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा।

इस लोकसभा चुनाव की कुछ और ख़ास बातें

कुल मतदाता 90 करोड़

18 से 19 साल के कुल डेढ़ करोड़ मतदाता

नाम चेक करने के लिए विशेष नंबर- 1950

देशभर में कुल 10 लाख पोलिंग स्टेशन

सभी पोलिंग स्टेशन पर VVPAT की सुविधा

मतदान के बाद सबको पर्ची

पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी

मतदाताओं की शिकायत के लिए एक विशेष ऐप लॉन्च होगा

मतदाता किसी भी नियम के उल्लंघन को कैमरे में कैद कर सीधे चुनाव आयोग को भेज सकेगा

आम लोगों के फीडबैक के लिए समाधान वेब पोर्टल भी होगा सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा होगा।

सोशल मीडिया पर भी ख़ास नज़र

चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी

सोशल मीडिया पर भी प्रचार का खर्चा जोड़ा जाएगा

सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्योरा देना होगा

लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सुबह 6 बजे के बाद से रात 10 बजे तक हो सकेगा।

संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा

सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की बड़ी संख्या में तैनाती

आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है। इससे पहले ही चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest