Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार के मतदाताओं से देश के 117 लेखकों की अपील

“बिहार ने कई बार देश को रास्ता दिखाया है और बुनियादी परिवर्तन का आगाज़ किया है। हमें उम्मीद है कि इस मशाल को राज्य के मतदाता जलाए रखेंगे।”
बिहार

बिहार में मतदान की घड़ी आ गई है। आज पहले दौर के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। सभी दलों ने इसके लिए अपनी पूरी ताक़त झोंक रखी है। पहले दौर का मतदान बुधवार, 28 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान होना है। इस बीच बिहार के मतदाताओं से देश के क़रीब 117 लेखकों ने अपील की है कि “वे विकास का ढोल पीटने और नफ़रत फैलाने वाली ताकतों के ख़िलाफ़ जनता और धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की पक्षधर शक्तियों को समर्थन दें।”

इन 117 लेखकों के हस्ताक्षर के साथ एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। पूरा बयान इस प्रकार है:-

इस समय देश आज़ादी के बाद के सबसे मुश्किल  और अँधेरे दौर से गुजर रहा है। लोकतंत्र का वेश धारण किये हुए तानाशाही, सांप्रदायिक और जन-विरोधी ताकतें हमारे धर्मनिरपेक्ष ढाँचे को नेस्तनाबूद करके गरीब-साधारण जनों के लिए नित नये संकट पैदा कर रही हैं। उन्होंने देश को झूठ, घृणा, दमन, हिंसा और आर्थिक विनाश के दुश्चक्र में डाल दिया है।

इस भीषण दौर में बिहार जैसे जागरूक राज्य के विधानसभा चुनाव बहुत अहमियत रखते हैं। हम लेखक-पत्रकार-कलाकार और संस्कृतिकर्मी बिहार के मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे विकास का ढोल पीटने और नफ़रत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ जनता और धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की पक्षधर शक्तियों को समर्थन दें। बिहार ने कई बार देश को रास्ता दिखाया है और बुनियादी परिवर्तन का आगाज़ किया है। हमें उम्मीद है कि इस मशाल को राज्य के मतदाता जलाए रखेंगे।

-- विश्वनाथ त्रिपाठी, अशोक वाजपेयी, ज्ञानरंजन, विष्णुचंद्र शर्मा, नरेश सक्सेना, मुरलीमनोहर प्रसाद सिंह, आनंद स्वरूप वर्मा, रविभूषण, के सच्चिदानंदन, केकी दारूवाला, गीता हरिहरन, चंद्रकांत पाटील, रणजीत होस्कोटे, हेमंत दिवटे, अनुराधा पाटील, ना. धो. महानोर, वसंत दत्तात्रेय गुर्जर, प्रफुल्ल शिलेदार, सतीश कालसेकर, गणेश विसपुते, श्रीधर नांदेडकर, गणेश कनाटे, कौतिकराव ठाले पाटील, अश्विनी कुमार, आलोकधन्वा, राजेश जोशी, इब्बार रब्बी, गौहर राजा, रमेश उपाध्याय, रेखा अवस्थी, शबनम हाशमी, असद जैदी, विष्णु नागर, मनमोहन, अखिलेश, अजय सिंह, शोभा सिंह, राजेन्द्र शर्मा, शुभा, कुमार अम्बुज, देवी प्रसाद मिश्र, आलोक राय, पंकज बिष्ट, रामचंद्र कालंखे, जयप्रकाश सावंत, दिलीप वी चव्हाण, राजा होल्कुंडे, मधुसूदन आनंद,अनीता वर्मा, आशुतोष कुमार, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, मंगलेश डबराल, विनोद भारद्वाज, चंचल चौहान,संजय कुंदन, बली सिंह, भाषा सिंह, राजेश सकलानी, राजेन्द्र दानी, संजीव कुमार, जवरीमल पारख, वीरेंद्र यादव, मनोहर नायक, दिविक रमेश, संजय सहाय, नवल शुक्ल, सविता सिंह, आर चेतनक्रांति, राजेंद्र शर्मा, सुभाष राय, कर्मेंदु शिशिर,  महेश दर्पण, योगेंद्र आहूजा, सरबजीत गरचा, लाल्टू, बोधिसत्त्व, विमल कुमार, मदन कश्यप, वरयाम सिंह, तुलसी रमण, कैलाश बनवासी, आशुतोष भारद्वाज, व्योमेश शुक्ल, ईश मिश्र, देवेन्द्र मोहन, अशोक भौमिक, रवींद्र त्रिपाठी, गौरीनाथ, ईश मधु तलवार, कुमार मुकुल, मनोज सिंह, मनोज कुमार पांडेय, सत्येंद्र रंजन, प्रवीण कुमार, सोनी पांडेय, शम्सुल इस्लाम, हीरालाल नागर, सुभाष गाताडे, कुमार वीरेंद्र, गोपाल प्रधान, शम्भु यादव, पल्लव, बिपिन कुमार शर्मा, शैलेन्द्र शांत, संजय जोशी, नीलिमा शर्मा, हरियश राय, अटल तिवारी, रमाकांत श्रीवास्तव, सुबोध कुमार श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, पूर्णचन्द्र रथ, शैलेन्द्र कुमार शैली, रामप्रकाश त्रिपाठी, ठाकुर सुरेन्द्र सिंह।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest