Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

200 यूनिट तक बिजली मुफ़्त करेगी दिल्ली सरकार

केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को पूरी सब्सिडी देगी।
AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा।

केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को पूरी सब्सिडी देगी।

उन्होंने बताया कि 201 से 401 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर भी सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती रहेगी।

केजरीवाल ने ये जानकारी गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में दी।

बता दें कि दिल्ली में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। और बीजेपी के नेताओं ने इसे "चुनावी स्ट्रेटजी" कहा है। बीजेपी से सांसद मनोज तिवारी ने इस क़दम को केजरीवाल का क़दम ना बताते हुए, बीजेपी के संघर्ष का नतीजा कहा है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश का पहला सबसे सस्ती बिजली वाला राज्य बनने वाला है।

हालांकि ये फ़ैसला चुनावी स्ट्रेटजी कहा जा सकता है, लेकिन यदि इस स्ट्रेटजी से जनता का भला होता है, तो जनता इसका समर्थन ही करेगी।

(भाषा से इनपुट के साथ) 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest