Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

23 मार्च को 'देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा' स्लोगन के साथ जन जागरुकता कार्यक्रम करेंगे सामाजिक संगठन

23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत के दिन देशभर में कम से कम 1000 स्थानों पर समन्वित कार्रवाई की जाएगी। ये कार्यक्रम "देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा" नारे के बैनर तले आयोजित किए जाएंगे।
23 मार्च को 'देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा' स्लोगन के साथ जन जागरुकता कार्यक्रम करेंगे सामाजिक संगठन

30 से ज़्यादा सामाजिक समूहों के प्रतिनिधियों ने 11 मार्च को निर्णय किया है कि वे देश और जनता के वास्तविक मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। इसके साथ ही उनकी कोशिश रहेगी कि चुनावों में जनता से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएँ। उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत के दिन देशभर में कम से कम 1000 स्थानों पर समन्वित कार्रवाई की जाएगी।

इसमें जनसभाएँ, रैलियाँ, मार्च, मानव श्रृंखला आदि तरीक़ों से लोगों के बीच जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया जा सकता है। ये कार्यक्रम जिस भी तरीक़े से आयोजित होंगे उनकी शुरुआत भगत सिंह आदि शहीदों को माल्यार्पण व स्मरण करने के बाद ही शुरू होगी। ये कार्यक्रम शहीदों की प्रतिमा, स्मृति स्थल व सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित कराए जाएंगे।  

ये कार्यक्रम "देश मेरा, वोट मेरा, मुद्दा मेरा" नारे के बैनर तले आयोजित किए जाएंगे। केंद्रीय टीम सभी ग्रुप्स के पास एक लोगो डिज़ाइन कर भेजेगी। केंद्रीय टीम कुछ नारे, पर्चे व अन्य प्रचार सामग्री सभी के पास भेजेगी ताकि वे इन्हें प्रचुर मात्रा में छपवा सकें। केंद्रीय टीम कुछ डिजिटल पोस्टर भी साझा करेगी जिनका उपयोग सोशल मीडिया अभियानों, प्रेस आमंत्रण के लिए टेम्पलेट्स और प्रेस रिलीज़ के लिए किया जा सकता है। सभी प्रतिभागी संगठनों के साथ एक विस्तृत एसओपी साझा किया जाएगा।

इसके साथ ही इस ग्रुप ने कहा, “इच्छुक संगठनों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी भागीदारी की पुष्टि करें और उन स्थानों की संख्या का भी उल्लेख करें जिन पर वे आयोजन करेंगे। उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे समन्वय को सुचारू बनाने के लिए अपने संगठन के लिए एक पीओसी नामित करें।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest