Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेएनयू परिसर में 26 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला दूसरी मंज़िल से गिर गई, इसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।’’
जेएनयू परिसर में 26 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस को आत्महत्या का संदेह

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार की सुबह 26 वर्षीय एक महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बिहार के बक्सर की रहने वाली माधुरी कुमारी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ब्रह्मपुत्र छात्रावास में अपने पति के साथ रहती थी। उनका पति विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहा है।

पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। पुलिस ने कहा कि उसने छात्रावास की दूसरी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के सही कारण का पता चलेगा।

पुलिस ने बताया कि अभी तक सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जांच जारी है।

दक्षिण-पश्चिम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला ऊंचाई से गिर गई और उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हमें अस्पताल प्रशासन ने सूचना दी।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मामले की जांच जारी है ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके। हमें यह छात्रावास की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का मामला प्रतीत होता है।’’

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest