Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पोकरण के पास बस पलटने से 30 स्‍कूली बच्‍चे घायल, स्‍कूल कर्मचारी की मौत

पुलिस के अनुसार बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी जब पोकरण शहर के पास यह दुर्घटना हुई।
School Bus
फोटो साभार : ईटीवी

राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार को एक बस पलटने से उसमें सवार लगभग 30 स्कूली बच्चे घायल हो गए और एक स्कूल कर्मचारी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी जब पोकरण शहर के पास यह दुर्घटना हुई।

सांकड़ा पुलिस थाने (जैसलमेर) के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद ने कहा, "बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई।"

उन्होंने कहा कि बस में लगभग 30 छात्र थे और कई घायलों को जोधपुर के एक अस्पताल ले जाया गया जबकि कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य बच्चों के माता-पिता उन्हें निजी अस्पतालों में ले गए।

एएसआई ने कहा कि छात्रों में लगभग 10-15 साल की उम्र के लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। बस चालक भी घायल हो गया।

जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर से 11 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए जोधपुर लाया गया है और वे सभी खतरे से बाहर हैं, जबकि बस में सवार एक कर्मचारी विक्रम सिंह की मौत हो गई। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest