Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लातूर में बस पलटने से 53 यात्री घायल

हेड कांस्टेबल रतन शेख ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बोरगांव काले गांव के समीप हुआ जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस लातूर के जरिए निलंगा से पुणे जा रही थी।
latur
फ़ोटो साभार: ट्विटर

लातूर (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक बस पलटने से मंगलवार को 53 यात्री घायल हो गए।

हेड कांस्टेबल रतन शेख ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बोरगांव काले गांव के समीप हुआ जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस लातूर के जरिए निलंगा से पुणे जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बस एक संकरे पुल पर थी तभी चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन बचने की कोशिश करते हुए वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गयी।

घटनास्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने फौरन आपात चिकित्सा सेवा नंबर ‘‘108’’ पर फोन किया।

अधिकारी ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए मुरुड के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उनमें से 16 को इलाज के लिए लातूर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest