Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मस्क के अधिग्रहण के बाद से बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी ट्विटर छोड़ रहे हैं : अध्ययन

अध्ययन के मुताबिक़, मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद छह महीने की अवधि में इन पर्यावरण प्रेमी उपयोगकर्ताओं में से केवल 52.5 प्रतिशत ही ट्विटर का सक्रिय पाए गए। 
Elon musk

उद्योगपति एलन मस्क द्वारा ट्विटर (अब ‘एक्स’) के अधिग्रहण के लगभग छह महीने में इस मंच पर सक्रिय लगभग आधे पर्यावरण प्रेमियों ने ट्विटर छोड़ दिया है। एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। 

शोधकर्ताओं ने कहा कि इससे जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदा से उबरने जैसे मुद्दों को लेकर सार्वजनिक चर्चा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

शोधकर्ताओं ने ट्विटर पर 3,80,000 ‘‘पर्यावरण प्रेमी उपयोगकर्ताओं’’ के एक समूह का अध्ययन किया, जिसमें जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता जैसे विषयों पर पर्यावरण हितैषी चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले लोग शामिल थे।

अध्ययन के मुताबिक, मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद छह महीने की अवधि में इन पर्यावरण प्रेमी उपयोगकर्ताओं में से केवल 52.5 प्रतिशत ही ट्विटर का सक्रिय पाए गए। 

यदि उपयोगकर्ता 15 दिन की अवधि के भीतर कम से कम एक बार ट्वीट करते हैं तो उन्हें ‘‘सक्रिय’’ माना जाता है।

अक्टूबर 2022 में मस्क द्वारा खरीदा गया ट्विटर, पहले पर्यावरण संबंधी चर्चा के लिए अग्रणी सोशल मीडिया मंच के रूप में पहचाना जाता था।

जीवविज्ञानियों और पर्यावरण सलाहकारों की अमेरिका स्थित शोध टीम ने लिखा, ‘‘विभिन्न पर्यावरणीय हितों के समर्थन में विचारों और अनुसंधान के आदान-प्रदान और सहयोग के नये अवसरों के बारे में संवाद करने के लिए ट्विटर एक प्रमुख सोशल मीडिया मंच रहा है।’’

‘ट्रेंड्स इन इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन’ पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि ट्विटर छोड़ने की दर अन्य ‘‘ऑनलाइन समुदायों’’ की तुलना में काफी अधिक थी, जिसमें मंच पर सामान्य राजनीति घटनाक्रम पर चर्चा करने वाले उपयोगकर्ता भी शामिल थे।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest