Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र

काबुल छोडने से पहले, प्रतिशोधी अमेरिका ने काबुल हवाई अड्डे का "ग़ैरफ़ौजीकरण" कर दिया और साथ ही इसने सी-रैम सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया जो रॉकेट हमलों के ख़िलाफ़ हवाई रक्षा प्रदान करते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र

30 अगस्त को जनरल केनेथ एफ मैकेंजी जूनियर, जो यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर भी हैं और एंटनी ब्लिंकन, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ने अफ़ग़ानिस्तान पर एक के बाद एक प्रेस ब्रीफिंग की जिसमें उन्होने दर्शाया कि विश्व की महाशक्ति बुरी तरह से आहत हुई है और जोकि कड़वा सच है लेकिन वह प्रतिशोध लेने की इच्छा भी रखता है। जो अपने में एक बुरी खबर है।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जनरल मैकेंजी ने कहा: "तालिबान बहुत ही व्यावहारिक और काम से काम रखने वाला साबित हुआ है ... क्योंकि वास्तव में तालिबन हमारे लिए बहुत मददगार और उपयोगी रहा तब जब हम अफ़ग़ानिस्तान में अपने ऑपरेशन को बंद कर रहे थे"। लेकिन बावजूद इसके, अमेरिका ने तालिबान के साथ "देश से बाहर निकलने की रणनीति" का सही समय भी साझा नहीं किया। न ही इस दौरान "क्या कुछ हुआ पर कोई चर्चा" हुई थी।

लेकिन तालिबान द्वारा निर्धारित समय सीमा 31 अगस्त तक अमरीका के लिए असैन्य और सैन्य अमेरिकी कर्मियों के पांच भरे विमान के जरिए अफ़ग़ानिस्तान से कब्जे को खत्म करना एक दुर्लभ घटना बन गई थी! "हमेशा के लिए युद्ध" को समाप्त करने का यह एक विचित्र तरीका साबित हुआ है!

इसमें एक कड़वाहट दिखाई दे रही है। जाने से पहले, अमेरिका ने काबुल हवाई अड्डे का "गैर-फ़ौजीकरण" कर दिया। यही नहीं, अमेरिका ने सी-रैम सिस्टम को भी निष्क्रिय कर दिया जो रॉकेट हमलों के खिलाफ हवाई अड्डे को हवाई रक्षा प्रदान करता था - "ताकि उनका फिर कभी इस्तेमाल न किया जा सके" - और कुछ सात दर्जन एमआरएपी (माइन-रेसिस्टेंट एम्बुश प्रोटेक्टेड लाइट टैक्टिकल व्हीकल) - "जिनका फिर कभी किसी के द्वारा इस्तेमाल न किया सके" – के साथ ही 27 हमवीज सामरिक वाहन - "जिसे फिर कभी नहीं चलाया जा सकेगा को भी निष्क्रिय कर दिया था।"

"और इसके अलावा, एचकेआईए (हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) के रैम्प पर कुल 73 विमान खड़े हैं। वे (अफ़ग़ान) विमान हमारे जाने के बाद फिर कभी नहीं उड़ेंगे। उन्हे कभी भी किसी के द्वारा संचालित नहीं किया जा सकेगा ... निश्चित रूप से वे फिर कभी उड़ान भरने में सक्षम नहीं होंगे," जनरल मैकेंजी ने प्रैस ब्रीफिंग के दौरान दावा किया।

याग झुलसी हुई नीति क्यों? यह एक बौखलाहट को दिखाती है। लेकिन चार सितारा जनरल से किसी ने यह नहीं पूछा कि आखिर वह खुद से इतना खुश क्यों दिखा रहा है। ज़ाहिर है, अमेरिका तालिबान को संभावित दुश्मन मानता है और हर संभव हद तक उसने इसे विकृत करने की कोशिश की है।

और यह तब है जब, जनरल मैकेंजी ने स्वीकार किया कि आईएसआईएस "एक बहुत ही ख़तरनाक ताकत है और मुझे लगता है कि हमारे आकलन के हिसाब से अफ़ग़ानिस्तान में शायद कम से कम 2,000 कट्टर आईएसआईएस आतंकवादी हैं ... और मुझे लगता है कि आने वालों दिनों में तालिबान के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी।"

दूसरी ओर, जनरल ने जोर देकर यह भी कहाकि, "हमें (काबुल) हवाई अड्डे को जल्द से जल्द चालू करने की जरूरत है ताकि नागरिकों की आवाजाही के लिए हवाईअड्डा काम कर सके - आप जानते हैं, नागरिक आवाजाही के लिए ये कितना जरूरी है। इसलिए हम वह सब कुछ करने जा रहे हैं जो हम कर सकते हैं – जिससे मदद मिल सके।"

इसलिए, अमेरिका ने हवाईअड्डे के संचालन के लिए जो आवश्यक उपकरण जैसे कि फायर ट्रक और फ्रंट-एंड लोडर को नहीं हटाया ताकि काबुल हवाई अड्डे को "जितनी जल्दी हो सके" चालू किया जा सके और "अफ़ग़ान तथा फंसे हुए विदेशी लोगों को वहाँ से बाहर निकाला जा सके। 

आपको यह जानने के लिए जनरल होने की जरूरत नहीं है कि जब तक काबुल हवाई अड्डे पर रॉकेट हमलों का खतरा है, तब तक कोई भी नागरिक एयरलाइन वहां से उड़ान नहीं भर सकती है। फिर भी, अमेरिका ने हवाई अड्डे का "विसैन्यीकरण" किया!

सच का आभास होना एक बात है लेकिन इस मामले का तथ्य यह है कि अमेरिका को किसी एक विद्रोही बल के हाथों अपमानित होना पड़े और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह एक “हारी हुई ताक़त” नज़र आए इसलिए वह तालिबान को माफ़ करने के मूड में नहीं है। अपनी सेना के बल पर अमरीका तालिबान के जीवन को नरक बनाने के लिए जो कुछ भी जरूरी होगा, वह सब करेगा। यानि मेरे बाद सिर्फ तबाही!

जनरल मैकेंजी ने तालिबान के साथ अमेरिका का भविष्य में कैसा व्यवहार होगा, पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। वह टालमटोल करता रहा और कहा: “मैं अभी यह नहीं देख सकता कि हमारे (अमेरिका-तालिबान) के बीच भविष्य का समन्वय या रिश्ता किस तरह का होग। मैं फिलहाल इसे कुछ भविष्य की तारीखों पर छोड़ देता हूं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि वे हमें बाहर निकालना चाहते थे; जबकि हम अपने लोगों के साथ और अपने दोस्तों और भागीदारों के साथ बाहर निकलना चाहते थे। और इसलिए उस कम समय के लिए, हमारे मुद्दे - दुनिया के बारे में हमारा दृष्टिकोण एक जैसा था, यह वही था जो होना चाहिए था।"

उनका कड़वा स्वर खुद में स्पष्ट था। और उनके चेहरे पर दुर्भावनापूर्ण खुशी भी नज़र आ रही थी: “मुझे विश्वास है कि तालिबान के भीतर आईएसआईएस-के लड़ाकों की बड़ी फौज है। और उन्होंने ऐसे बहुत से लड़ाकों को जेलों से बाहर जाने दिया, इसलिए अब वे जो बो रहें हैं आगे चलकर उसे ही काटेंगे”

"मुझे लगता है कि - आतंकवाद का खतरा बहुत अधिक बढ़ने वाला है। और मैं इसे कम करके नहीं आंकना चाहता हूं।" गेम प्लान यह है कि एक वक़्त आएगा जब तालिबान को घुटनों के बल रेंगेगा और काबुल हवाई अड्डे के संचालन के लिए नाटो से मदद माँगेगा।

अमेरिका से अफ़ग़ान संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने की संभावना नहीं की जा सकती है। चीन, रूस और ईरान को अपना नियंत्रण बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक केंद्र के रूप में अफ़ग़ानिस्तान का अत्यधिक महत्व है। काउंटर-इंटेलिजेंस और आईएसआईएस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के नाम पर, हमेशा हस्तक्षेप की गुंजाइश होती है चाहे तालिबान सरकार इसे मंजूरी दे या नहीं। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का 30 अगस्त का प्रस्ताव तालिबान पर ढेर सारे दबाव बनाने का काम करता है - हालांकि बहस से पता चलता है कि इस मामले में रूस और चीन पहले से ही सतर्क हैं।

अफ़ग़ान राजनीति में गैर-तालिबानी पक्ष के बीच अमेरिका का बहुत प्रभाव है। जब तक तालिबान अमेरिका की इच्छा के आगे नहीं झुकता है, तब तक वाशिंगटन के पास तालिबान के भीतर के गुटों सहित, एक दूसरे के खिलाफ अफ़ग़ान गुटों में खेलने का बड़ा विकल्प बाकी है। अमेरिका के अनुमान में, तालिबान को देश में प्रभुत्व स्थापित करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है। कुल मिलाकर, जनरल मैकेंज़ी तालिबान के भविष्य के बारे में संशय लगा रहे थे।

 निःसंदेह अमेरिकी खुफिया तंत्र तालिबान में घुस चुका है और संभवत: वह तालिबान को छिन्न-भिन्न करने में भी सक्षम है। यह कहना काफी होगा कि अगर धक्का देने के लिए धक्का दिया जाता है, तो अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान को प्रभावी ढंग से अस्थिर रखने के लिए सीरिया जैसी स्थिति पैदा कर सकता है ताकि बेल्ट एंड रोड के लिए चीन की योजनाओं को विफल किया जा  सके और देश के विशाल खनिज संपदा जिसका कि 3 खरब डॉलर होने का अनुमान है का दोहन किया जा सके। 

सीरियाई पैटर्न का अर्थ है स्थानीय लोगों के साथ परदे के पीछे काम करना। पंजशीर के  विद्रोहियों के साथ पश्चिमी देशों के संबंध मजबूत है। अमरुल्ला सालेह को 1990 के दशक में सीआईए ने प्रशिक्षित किया था। अहमद मसूद सैंडहर्स्ट और किंग्स कॉलेज, लंदन का एक उत्पाद है (जोकि "प्रतिभा खोज" के मामले में सक्षम है।) मसूद ने वास्तव में तालिबान से लड़ने के लिए पश्चिमी मदद मांगी है।

30 अगस्त की अपनी प्रेस ब्रीफिंग में, ब्लिंकन काफी कुंद दिख रहे थे - "हालांकि हमें तालिबान से उम्मीदें हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम तालिबान पर भरोसा करते हैं ... आगे चलकर, काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के साथ किसी भी तरह का जुड़ाव एक बात से प्रेरित होगा: कि हमारे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित किस में हैं।"

अमेरिका तालिबान पर दबाव बनाने के लिए जरूरी बल प्रयोग कर रहा है। ब्लिंकन के शब्दों में, "आज मैं यहां एक मुख्य बात बताना चाहता हूं कि अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका का काम जारी है। हमारे पास आगे की योजना है। हम उसे अमल में ला रहे हैं।"

नहीं, आज की तारीख़ में "वियतनाम सिंड्रोम" की कोई पुनरावृत्ति नहीं होने वाली है।

एम.के. भद्रकुमार एक पूर्व राजनयिक हैं। वे उज़्बेकिस्तान और तुर्की में भारत के राजदूत थे। व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।

सौजन्य: इंडियन पंचलाईन

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Reflections on Events in Afghanistan

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest