एक युवक ने घायल व्यक्ति पर किया पेशाब

आगरा: सोशल मीडिया पर सोमवार एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ, जिसमें एक युवक को जमीन पर बेहोश पड़े एक घायल व्यक्ति पर पेशाब करते हुए देखा जा सकता है।
तीस सेकेंड के इस वीडियो में युवक इस व्यक्ति के सिर पर लात मारते हुए भी नजर आ रहा है। वीडियो में युवक और उसके दोस्तों को पीड़ित को गाली देते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो के व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि वीडियो करीब तीन-चार महीने पुराना है।
पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने कहा, ‘‘पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।’’
ट्विटर पर एक वीडियो बयान में राय ने कहा कि वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया।
राय ने कहा, ‘‘जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इस संबंध में आगरा के किसी भी पुलिस थाने में पीड़ित द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। बाद में पता चला कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना था और आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है।’’
उन्होंने बताया कि आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
राय ने कहा, ‘‘हम वीडियो में शामिल अन्य युवकों की भी जांच कर रहे हैं। गिरफ्तार युवक आदित्य को अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।