Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली में कूड़े पर 'आप का प्रदर्शन, आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना

विरोध-प्रदर्शन के दौरान आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे लोग कूड़ा घर से बाहर फेंकते है, ऐसे ही हम भारतीय जनता पार्टी को एमसीडी चुनाव में बाहर फेंक देंगे।
aap
फ़ोटो साभार: ट्विटर

आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दिल्ली नगर निगम द्वारा शहर में कचरा कुप्रबंधन के ख़िलाफ़ आज यानी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के कई निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान आप विधायक आतिशी ने कहा कि जैसे लोग कूड़ा घर से बाहर फेंकते है, ऐसे ही हम भारतीय जनता पार्टी को एमसीडी चुनाव में बाहर फेंक देंगे।

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक़ आतिशी ने कहा कि गोविंदपुरी और कालाकाजी में भारतीय जनता पार्टी ने कूड़े का पहाड़ लगाना शुरू कर दिया है। पिछले एक महीने से यहां लैंडफिल साइड बनना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि कल रात तक यहां आठ-आठ फीट तक पूरी सड़क पर कूड़ा था। इस बात का कालकाजी में रहने वाले सभी लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी शासित एमसीडी को एक्सपोज किया तो कल रात भर बीजेपी ने सफाई करवाई। उन्होंने कहा कि एमसीडी में 15 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। भाजपा 16 जगह दिल्ली में लैंडफिल साइट बनाने जा रही है। ऐसे में कालकाजी और गोविंदपुरी का क्या हाल होगा।

केजरीवाल ने गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का किया था दौरा

कालकाजी विधायक आतिशी, तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह, विकासपुरी विधायक महेंद्र यादव और कोंडली विधायक कुलदीप कुमार सहित कई नेता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। आप नेता और पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तख्तियां लेकर इकट्ठा हुए और भाजपा के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। बता दें, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने के दौरान आप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक-दूसरे के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।

लैंडफिल साइट का दौरा करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आगामी एमसीडी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़े जाएंगे, क्योंकि उन्होंने पांच साल में दिल्ली को साफ करने का वादा किया था। अगर उनकी AAP नगर निकाय चुनाव जीतती है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest