Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आप नेता संदीप भारद्वाज की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, सियासी बयानबाज़ी शुरू 

संदीप की लाश उनके आवास में एक कमरे में मिली जहां वो फंदे से लटके हुए थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Sandeep Bhardwaj
Image courtesy : India Today

बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के ट्रेड विंग के प्रदेश सचिव संदीप भारद्वाज को अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। अभी तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उनकी लाश उनके आवास में एक कमरे में मिली जहां वो फंदे से लटके हुए थे।

प्रथमदृष्ट्या इसे आत्महत्या समझा रहा है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस जांच में जुट गई है और इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ शुरू कर दी है।

संदीप की मृत्यु पर दिल्ली में राजनीति गर्म हो गई है। पहले दिल्ली में MCD और फिर गुजरात चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं। दोनों पार्टियों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि आप पार्टी नेता संदीप भारद्वाज की मौत के लिए केजरीवाल और उनकी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदार है।

तिवारी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि भारद्वाज की मौत के मामले में वो उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं। उन्होंने 'आप' पर आरोप लगाया कि भारद्वाज को एमसीडी चुनाव में टिकट का आश्वासन दिया था, लेकिन पैसे के एवज में  टिकट किसी और को बेच दी गई है, जिससे परेशान होकर उन्हें मजबूरन आत्महत्या करनी पड़ी।"

उन्होंने आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। साथ ही उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि उनकी पार्टी केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है।

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घटना से वे स्तब्ध हैं और बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि संदीप मेरे बहुत अच्छे करीबी थे और ट्रेड यूनियन और व्यापारियों के हकों की लड़ाई में उनकी अहम भूमिका रही थी। लेकिन इस दुखद घटना को टिकट नहीं मिलने से जोड़ा जाना ठीक नहीं है।

गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में हार के डर से भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की हत्या की साजिश रच रही है। इसके लिए उन्होंने दिल्ली पुलिस से इसकी जांच की मांग भी की थी। सिसोदिया ने कहा था कि भाजपा और मनोज तिवारी ने गुरुवार को केजरीवाल के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, वह और कुछ नहीं केवल एक खुली धमकी है।  

सिसोदिया ने भाजपा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या का ‘‘षड्यंत्र'' रचने का भी आरोप लगाया। 
  
सिसोदिया ने आगे कहा कि वे  इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी करेंगे। उन्होंने कल यानी गुरुवार रात को आरोप लगाया था कि तिवारी ने अपने "गुंडों" को केजरीवाल पर हमला करने का आदेश दिया है और इसके लिए उन्होंने 'पूरी प्लानिंग' की है।

आज मनोज तिवारी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एमसीडी चुनाव टिकट बेचने के लिए जिस तरह से ‘आप’ विधायक को उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीटा है, उसे देखकर मुझे केजरीवाल की सुरक्षा की चिंता होने लगी है। भाजपा द्वारा केजरीवाल की हत्या की साजिश रचेने का आरोप 'आप' का पुराना हथकंडा है और सिसोदिया एक बार फिर उसी पुराने राग अलाप रहे हैं।’’

राजनीति से परे, इस मामले पर अभी कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और यह जांच का विषय है। पुलिस द्वारा इस घटना के कई पहलूओं से जांच के बाद ही कुछ सामने आ पाएगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest