Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘...अनदर अनटोल्ड स्टोरी’ : और सुशांत सिंह की कहानी भी अनकही रह गई

बड़े पर्दे पर बेहतरीन किरदार निभाने वाले और सुपर हिट ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असल ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह जाने से पूरा फ़िल्म जगत और उनके चाहने वाले सकते में हैं।
sushant Singh
Image courtesy: Twitter

मुंबई : अपनी आख़िरी फ़िल्म ‘छिछोरे’ में आत्महत्या के ख़िलाफ़ संदेश देने वाले युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित अर्पाटमेंट में रविवार सुबह फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। वह 34 वर्ष के थे।

बड़े पर्दे पर बेहतरीन किरदार निभाने वाले और सुपर हिट ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असल ज़िंदगी की कहानी अधूरी रह जाने से पूरा फ़िल्म जगत और उनके चाहने वाले सकते में हैं।

गौरतलब है कि उनकी मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

टेलीविजन धारावाहिक ‘‘पवित्र रिश्ता’’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘‘काई पो छे!’’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘‘शुद्ध देसी रोमांस’’, ‘‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’’, ‘‘राबता’’, ‘‘केदारनाथ’’ और ‘‘सोनचिड़िया’’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

सुशांत की मौत पर शाहरुख खान का कहना है कि वह सुशांत की जिंदादिली और मुस्कान को हमेशा याद रखेंगे।

उनका कहना है, ‘‘वह मुझसे बहुत प्यार करता था... मैं उसे बहुत याद करुंगा। उसकी जिंदादिली और हमेशा खुशदिली वाली मुस्कान। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे। मेरी संवेदनाएं उसके प्रियजनों के साथ हैं। यह बेहद दुखद और सकते में डालने वाली घटना है।’’

अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें सुशांत की अंतिम फ़िल्म ‘छिछोरे’ काफी पसंद आयी थी।

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो इस खबर से मैं सदमे में हूं, कुछ बोल नहीं पा रहा... मुझे छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत को देखना याद है... प्रतिभावान अभिनेता था... ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दें।’’

अजय देवगन ने ट्वीट किया है, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर बहुत दुखद है। उनके प्रियजनों को संवेदनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

संजय दत्त ने ट्वीट किया है, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सूचना से सकते में हूं, शब्द नहीं मिल रहे हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’

सुशांत की पहली फ़िल्म ‘काय पो चे’ के संगीतकार अमित त्रिवेदी का कहना है कि इस सूचना से वह सदमे में हैं।

अभिनेता रितेश देशमुख, कुब्रा सेत, रिचा चड्डा, शबाना आजमी, ‘छिछोरे’ फ़िल्म के निर्देशक नितेश तिवारी, करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शाहिद कपूर, शंकर महादेवन, जैकलीन फर्नाडिस, अनुपम खेर, अश्वनी अय्यर तिवारी, वरुण धवन सहित अन्य लोगों ने भी अभिनेता की मौत पर शोक जताया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest