Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘सुशासन राज’ में प्रशासन लाचार है, महिलाओं के खिलाफ नहीं रुक रही हिंसा!

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के एक गांव में पंचायत ने डायन होने के नाम पर तीन औरतों को क्रूर सजा सुनाई गई। जिसके चलते औरतों के सिर मुंडवा कर, उनहें  मल-मूत्र पिलाया गया। अर्धनग्न हालात में पूरे गांव में उनसे चक्कर लगवाए गए।
 महिलाओं के खिलाफ नहीं रुक रही हिंसा
'प्रतीकात्मक तस्वीर' फोटो साभार: हिंदुस्तान टाइम्स

“क्या करते अगर चुपचाप देखते नहीं तो, हमें भी तो अपनी जान प्यारी है। ऐसे मामलों के बीच में अगर कोई कुछ बोलता है, तो उसे भी गांव में मार दिया जाता है।”

ये डरे हुए शब्द बिहार के हथौड़ी इलाके के एक गांव में रहने वाले शख्स हरिया (बदला हुआ नाम) के हैं। हाल ही में हरिया के गांव में भीड़ के सामने ही कुछ लोगों ने तीन बूढ़ी औरतों के साथ अमानवीय व्यवहार किया। औरतों को बुरी तरह मारा-पीटा, उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। इसके बाद भी अत्याचार यहीं नहीं रुका उन तीनों औरतों के सिर मुंडवा कर, उनहें  मल-मूत्र पिलाया गया। अर्धनग्न हालात में पूरे गांव में उनसे चक्कर लगवाए गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पुछताछ जारी है।

क्या है पूरा मामला?

बिहार की राजधानी पटना से महज 75 किलोमीटर दूर जिला मुज़फ़्फ़रपुर के एक गांव दकरामा में सोमवार, 4 मई को पंचायत ने गांववालों के अंधविश्वास के आधार पर एक क्रूर फैसला सुनाया। दरअसल गांव वालों को शक था कि ये तीनों औरतें डायन हैं और जादू-टोना करती हैं। पंचायत सभा में औरतों को ऐसी सजा दी गई कि मानवता शर्मसार हो जाए। इस घटना के बाद पुलिस तब जागी जब सोशल मीडिया पर वारदात का वीडियो वायरल हो गया।

इस वीडियो में तीन महिलाओं के कपड़े फंटे हुए, उनके बालों को काटते हुए, उनके साथ मार पीट और उन्हें जबरन मैला पिलाते कुछ लोग नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि तीनों औरतें लाचार-सी बैठी हैं। आस-पास खड़ी भीड़ शोर कर रही है, उनकी हंसी उड़ा रही है। औरतें खुद को निर्दोष बताने की भी कोशिश कर रही हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। भीड़ से एक आदमी उनकी मदद करने के लिए सामने आया, तो उसे भी वही सज़ा सुना दी गई, जो इन औरतों को सुनाई गई थी। बाकि जमा हुए लोग तमाशबीन बनकर औरतों पर जुल्म होते देखते रहे।

इस पूरी घटना को आंखों से देखने वाले हरिया बताते हैं, “इन तीन औरतों में से केवल एक ही हमारे गांव की है, बाकि शायद उसकी बहन हैं जो एक-दो दिन पहले ही गांव में आईं थी। इसी दौरान गांव में अचानक एक-दो बच्चों की मौत हो गई थी। क्योंकि ये औरतें ओझा जी के परिवार से हैं तो हमें ऐसा सुनने में आया कि शायद इन महिलाओं ने बच्चों की झाड़-फूंक की थी और इसलिए इन पर बच्चों की मौत का आरोप लगाकर गांव में पंचायत बुलाई गई।”

अब तक क्या कार्रवाई हुई है?

इस घटना के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अमितेश कुमार ने बताया कि घटना के दकरामा गांव की है और पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है। अभी तक कुल 10 लोगों को प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें से नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमितेश कुमार के अनुसार, “फरार आरोपी को हम पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस मामले में किसी गांववाले की तरफ से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई। किसी ने कोई शिकायत ही नहीं की, न तो पीड़िता ने और न ही ग्रामीणों ने। मीडिया की तरफ से ही पुलिस को खबर मिली है, उसी आधार पर छानबीन की जा रही है।

इस मामले पर एडीजी पटना जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मुज़फ़्फ़रपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया है। 15 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज़ करके, 9 व्यक्तियों की अभी तक गिरफ्तारी किया जा चुका है। ये 9 वे लोग थे जो इस कांड को करने में सक्रिय रूप से शामिल थे।"

बता दें कि बिहार में ऐसे मामलों की बढ़ोत्तरी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने चिंता व्यक्त की है। आयोग के अनुसार राज्य में डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम, 1999 लागू होने के बावजूद डायन प्रथा के नाम पर हिंसा नहीं रुक रही।

आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेशवर पांडे और पुलिस आयुक्त मुज़फ़्फ़रपुर को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई और डीटेल एक्शन रिपोर्ट की मांग की है।

महिला विरोधी होने के साथ-साथ मानवाधिकारों का हनन

महिला अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करने वाली एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन से जुड़ी राखी विश्वास बताती हैं, “महिलाओं के साथ ऐसा अत्याचार महिला विरोधी होने के साथ-साथ मानवाधिकारों का भी सीधा-सीधा हनन है। नीतीश सरकार गर्व से कहती है कि ये सुशासन राज है तो क्या सुशासन में प्रशासन इस तरह होती है कि लॉकडाउन के बीच जब जगह-जगह पुलिस तैनात है तब बिहार के एक प्रसिद्ध जिले में इतनी बड़ी घटना को इतनी आसानी से अंजाम दे दिया जाता है।”

पेशे से वकील और सामाजिक कार्यकर्ता महेश मित्रा कहते हैं, “इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए साल 1999 में बिहार में  प्रिवेंशन ऑफ विचक्राफ्ट प्रैक्टिस ऐक्ट बना था, जिसके तहत यह प्रावधान किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को डायन के रूप पहचानकर उसे शारीरिक या मानसिक यातना देता है उसे कम से कम छह महीने की सजा हो सकती है। लेकिन हैरानी है कि कानून के बावजूद ऐसी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं।"

इसे भी पढ़ें : ये कैसा सुशासन है जहां महिलाएं अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं!

डायन प्रथा से हुई मौतें

गौरतलब है कि देश में डायन बताकर महिलाओं पर अत्याचार की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में अभी भी इस प्रथा का जोर-शोर से प्रचलन जारी है। इस प्रथा का शिकार ज्यादातर ग़रीब, कमज़ोर एवं विधवा/एकल महिलाएं ही होती हैं। इसी साल जनवरी (2020) में आई राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट (NCRB) के अनुसार वर्ष 2018 में डायन बताकर कुल 63 महिलाओं की हत्याएं हुई थीं। वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1987 से लेकर 2003 तक कुल 2,556 महिलाओं की हत्या डायन के शक पर की जा चुकी है। इसमें यह भी बताया गया है कि साल में कम से कम 100 से लेकर 240 महिलाएं डायन बताकर मार दी जाती हैं।

जानी-मानी लेखिका ममता महरोत्रा अपनी किताब महिला अधिकार और मानव अधिकार में लिखती हैं कि इस समाज में डायन प्रथा के नाम पर हिंसा के साथ-साथ उस महिला को बराबरी के अधिकार, भेदभाव से बचाव, जीवन जीने के अधिकार, क्रूरता और अमानवीय व्यवहार, सुरक्षा के अधिकार, अच्छे घर में रहने के अधिकार से भी वंचित कर दिया जाता है जिसे डायन मान लिया जाता है। इस प्रथा में संपत्ति हड़पने, स्त्री पर यौन अधिकार या किसी अन्य इरादे से औरतों के साथ पुरूषों का समूह पाश्विक बर्ताव करता है। कभी उन पर किसी मृत बच्चे को ज़िंदा करने का दबाव बनाकर उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच भी नहीं थम रही यौन हिंसाललितपुर में नाबालिग़ से दुष्कर्म की कोशिश

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest