सभी वरिष्ठ नेताओं ने खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फ़ैसला किया है : गहलोत

नयी दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
गहलोत ने खड़गे से यहां उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की और उसके बाद खड़गे के लिए अपने समर्थन की घोषणा की।
गहलोत ने बृहस्पतिवार को पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी।
उन्होंने खड़गे के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘सभी वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ मिलकर खड़गे की उम्मीदवारी का फैसला किया है।’’
खड़गे का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से होगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, इस पर गहलोत ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं गांधी परिवार के आशीर्वाद से पिछले 50 वर्ष से कई पदों पर रहा हूं। इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। मेरे लिए पद मायने नहीं रखता बल्कि यह मायने रखता है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। मैं इसके लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।’’
गहलोत ने सभी से अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए खड़गे का समर्थन करने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘शशि थरूर ने भी कहा है कि यह एक दोस्ताना मुकाबला है और चुनावों के बाद कांग्रेस विजेता साबित होगी।’’
गहलोत ने कहा कि खड़गे अनुभवी नेता हैं और उन्होंने 10-12 बार चुनाव जीता है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तर पर अनुभव है। मैं उनके चुनाव लड़ने के फैसले का समर्थन करता हूं।’’
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।