Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का हुआ पुनर्गठन

संगठन ने विश्वविद्यालय में लंबे समय से चल रहे विभिन्न मुद्दों के समाधान हेतु संघर्ष का संकल्प लिया।
Student

11 फ़रवरी को  ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुनः गठित कर सक्रिय किया गया । इसी के साथ विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संपर्क अभियान की शुरूआत कर, इस अभियान को संपूर्ण प्रदेश में जारी करने का संकल्प लिया गया। विश्वविद्यालय संयोजन समिति गठित की गई जिसमें संयोजक अरुण 'प्रकाश' परास्नातक हिंदी विभाग को बनाया गया है। 

इस अवसर पर संगठन के विचार, इतिहास और उद्देश्य को विद्यार्थियो में प्रसारित कर, उन्हें भारी संख्या में सदस्यता दिलवाई गई  इस अवसर पर  ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन   प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव मुजम्मिल जाहिद अली, उपाध्यक्ष सुफियान खान, सच्चिदानंद, शशि भूषण, धनंजय, अभिजीत आदि उपस्थित रहे।

छात्र नेताओं ने   सम्पूर्ण आभियान के दौरान संगठन ने विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओ को गहराई से समझा और उसकी बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजक माहौल को समाप्त कर शांति व सौहार्दपूर्ण तथा जागरुक वातावरण का निर्माण करना है।

 विश्वविद्यालय कर्मियों द्वारा छात्रों के प्रति किए जा रहे दुराचार को रोकने के लिए संगठन ने प्रतिबद्धता जताई और उसे जड़ से समाप्त करने के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। 

छात्रों ने कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय में विद्यार्थियो हेतु पाठ्यक्रम से संबंधित उचित व नवीन संस्करण की पुस्तकों का अभाव है, बावजूद इसके विद्यार्थियो को रीडिंग रूम तक भी निजी पुस्तको को ले जाने पर पाबंदी है, यह विद्यार्थियो के अधिकार के विरूद्ध है। इसे सुधारने के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन संघर्ष करेगी। संगठन ने लंबे समय से चल रहे फीस वृद्धि के खिलाफ़ आंदोलन का समर्थन किया तथा इस मुद्दे पर गंभीरता से संयुक्त संघर्ष का संकल्प लिया। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest