Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

"गोली मारो" नारे के मामले में कोलकाता में एक और गिरफ़्तारी

यह चौथी गिरफ़्तारी है। तीन अन्य गिरफ्तार “भाजपा समर्थकों’’ की तरह बरुआ के खिलाफ भी समुदायों के बीच वैर बढ़ाने, शांति और सौहार्द में खलल डालने, लोगों को डराने-धमकाने समेत अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Goli Maro slogan
Image courtesy: Alive News

कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जाने के दौरान कथित रूप से भड़काऊ नारे लगाने के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति को भाजपा का समर्थक बताया जाता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उत्तर 24 परगना के घोला सोडेपुर निवासी सुजीत बरुआ (51) को पुलिस ने सोमवार रात हिरासत में लिया था। उसकी पहचान एक फुटेज से की गई थी।

उन्होंने बताया कि तीन अन्य गिरफ्तार “भाजपा समर्थकों’’ की तरह बरुआ के खिलाफ भी समुदायों के बीच वैर बढ़ाने, शांति और सौहार्द में खलल डालने, लोगों को डराने-धमकाने समेत अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोप है कि इन लोगों ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो... ’ नारा लगाया।

अधिकारी ने बताया कि पहले गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से पंकज प्रसाद और सुरेंद्र कुमार तिवारी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है, जबकि ध्रुव बसु को शहर की एक अदालत ने सोमवार को उसकी उम्र और बीमारी के कारण जमानत दे दी थी।

उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज को गृह विभाग के साथ साझा किया गया है और महकमे की मंजूरी के बाद ही गिरफ्तारियां की गई हैं।

अधिकारी ने कहा, “ वीडियो के आधार पर पहचाने गए कुछ और लोगों की तलाश जारी है।”

भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने घटना में किसी भी कार्यकर्ता की संलिप्तता से इनकार किया है और इसे तृणमूल कांग्रेस का काम बताया है। 
केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को कोलकाता की एक दिन की यात्रा पर आए थे।दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनाव प्रचार और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में हुए प्रदर्शनों में संबंधित नारा लगाए जाने को लेकर विवाद रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest