Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वेनज़ुएला चुनावों को मान्यता देने के लिए ईयू में साम्राज्यवाद-विरोधी याचिका दायर

इस याचिका पर 30 से अधिक देशों के 3,500 से अधिक हस्तियों ने हस्ताक्षर किया है और यह वेनेज़ुएला में सत्ता परिवर्तन के यूएस के प्रयासों के ख़िलाफ़ एक सप्ताह के वैश्विक अभियान का हिस्सा है।
वेनज़ुएला

यूरोपियन नेटवर्क ऑफ सॉलिडैरिटी के सदस्यों ने यूरोपीय संघ को आगामी वेनेजुएला चुनावों को मान्यता देने का आह्वान करते हुए एक याचिका पेश की। इस याचिका पर प्रमुख वामपंथी हस्तियों और यूरोप तथा लैटिन अमेरिका के नेताओं ने हस्ताक्षर किए। इस पर अब तक 30 से अधिक देशों से 3,500 से अधिक हस्ताक्षर किए गए हैं।

ये हस्ताक्षर अभियान लैटिन अमेरिकी राष्ट्र में शासन परिवर्तन के प्रयासों के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान का हिस्सा है। वेनेजुएला में 6 दिसंबर को संसदीय चुनाव होना निर्धारित है जो जनवरी 2019 में समाजवादी सरकार को उखाड़ फेंकने की घृणित कोशिश के बाद यह पहला राष्ट्रव्यापी चुनाव है।

याचिकाकर्ताओं ने यूरोपीय संघ के नेताओं को कहा है कि यदि वे अंतरराष्ट्रीय शांति निर्माण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के बारे में गंभीर हैं तो "वेनेजुएला में हिंसा और टकराव के रास्ते" को खारिज करे। इस याचिका में दुनिया भर में शांति और विकासशील लोकतंत्र के लिए अपने घोषित उद्देश्यों के विपरीत होने के लेकर वेनेजुएला में पर्यवेक्षकों को भेजने से यूरोपीय संघ के इनकार की आलोचना की गई।

इस याचिका में यह भी कहा गया है कि यह विरोधाभास "अमेरिकी प्रशासन से स्थायी दबाव का उत्पाद है" जो एक शासन परिवर्तन का गंभीर प्रयास है जो या तो लोकतंत्र या चुनावी प्रक्रिया का सम्मान नहीं करता है। इस याचिका में कहा गया है कि वाशिंगटन के क्रूर व्यक्तियों की नीति के साथ यह गठबंधन स्वतंत्र विदेश नीति के त्याग का एक गंभीर संकेत है जिसे कई भाषणों में इस उद्देश्य को जाहिर किया गया है।”

इस याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अडोल्फो पेरेज़ एस्क्विवेल, इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोर्रिया, पूर्व वामपंथी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जीन-ल्यूस मेलेनचॉन, ब्राजील की वर्कर्स पार्टी के प्रमुख ग्लेसी हॉफमैन, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत अल्फ्रेड डी ज़यास और ब्रिटिश संगीतकार रॉजर वाटर्स तथा कई अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।

यूरोपीय नेटवर्क ऑफ सॉलिडैरिटी विथ वेनेजुएला के प्रतिनिधियों द्वारा ये याचिका यूरोपीय आयोग में दी गई। इसके बड़े पैमाने पर समर्थन की वजह से वेनेजुएला की सरकार ने इस प्रयास की सराहना की। वेनेजुएला के विदेश मंत्री जॉर्ज अर्रेजा द्वारा पोस्ट किए गए एक ट्वीट में एक्टिविस्टों और हस्ताक्षरकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "इतनी बड़ी संख्या में एकजुटता दिखाने के लिए दुनिया भर के साथियों को धन्यवाद"।

ये याचिका यूरोपीय नेटवर्क ऑफ सॉलिडैरिटी विथ वेनेज़ुएला द्वारा वेनेजुएला के साथ साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह के एक भाग के रूप में पेश किया गया है जो 1 दिसंबर से शुरू होता है और 8 दिसंबर को समाप्त होता है। इस अभियान ने दुनिया भर की सरकारों से वेनेजुएला को अस्थिर करने के अमेरिकी प्रयासों को अस्वीकार करने और स्वघोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गायदो की मान्यता रद्द करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया आधारित एकजुटता-निर्माण गतिविधियों की योजना बनाई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest