क्या केंद्रीय जांच एजेंसियाँ चुनाव जिताने-हराने में इस्तेमाल हो रही हैं?
कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ में ऐसा ही हुआ था. आज राजस्थान में हुआ है.. मुख्यमंत्री गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ED ने समन देकर 27 अक्तूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डेटासरा और कांग्रेस के प्रत्याशी ओ पी हुडला के घर और अन्य ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. क्या भारत में भ्रष्टाचार और अनियमितता सिर्फ़ विपक्षी नेता या सत्ता के आलोचक ही करते हैं? सत्ता पक्ष बिल्कुल ‘शुद्ध और पवित्र’ है? क्या हमारी केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ सत्ता का राजनीतिक उपकरण बनती जा रही हैं? #AajKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का सवाल.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।