Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

धनबाद में मेले में विषाक्त चाट व गोलगप्पे खाने से क़रीब 1500 लोग बीमार पड़े

धनबाद के बलियापुर प्रखंड के हुचकांड गांव में एक मेले में बुधवार को विषाक्त चाट और गोलगप्पा खाने से क़रीब 1500 लोग बीमार पड़ गए।
Dhanbad
फोटो साभार : IANS

धनबाद के बलियापुर प्रखंड के हुचकांड गांव में आयोजित एक मेले में बुधवार को विषाक्त चाट और गोलगप्पा खाने से करीब 1500 लोग बीमार पड़ गए। आईएएनएस ने ट्वीट में इस घटना की जानकारी दी है।

 

  

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार देर रात तक बड़ी संख्या में लोग एसएनएमएमसीएच समेत धनबाद के विभिन्न अस्पतालों में लोग उल्टी दस्त की शिकायत लेकर आते रहे।

इन बीमार लोगों वृद्धमहिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शहर की प्राइवेट अस्पतालों में भी बीमार लोगों को भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के अस्पतालों में पहुंचने से वहां अफरा तफरी मच गई।

प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार एसएनएमएमसीएच के प्रबंध ने मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ साथ सभी जूनियर रेजिडेंट व पैरा मेडिकल स्टाफ को इलाज के लिए तैनात कर दिया है। इस दौरान बीमारों को प्राथमिक इलाज के साथ ग्लूकोज चढ़ाया गया। दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात हुचुक टांड गांव पहुंची जहां लोग विषाक्त चाट व गोलगप्पे खाकर बीमर पड़ थे।

घटना के संबंध में हुचुक टांड के ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को गांव में भोक्ता मेला लगा था। इसमें करमाटांड पंचायत के गांवों के साथ साथ आसपास की कई पंचायतों के ग्रामीण भी शामिल थे। मेले में शाम चार से छह बजे के बीच बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने एक ठेला पर गोलगप्पेचाट व छोला भटूरा खाया। जिन जिन लोगों ने खाया था उनकी तबीयत शाम होते ही बिगड़ने लगी। वो पेट दर्द की शिकायत कर रहे थे। कुछ ही देर बाद लोग उल्टी दस्त करने लगे। इस तरह की शिकायतें करमाटांड पंचायत के सभी गांवों के साथ दूसरे पंचायतों की गांवों से आने लगी। उल्टी दस्त की शिकायत करने वाले सभी लोगों को एसएनएमएमसीएच सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest