एशियाई खेल : भारतीय निशानेबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
हांगझोउ: भारत के युवा निशानेबाजों का एशियाई खेलों में सोना उगलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा जब दो स्वर्ण और तीन रजत का इजाफा करके उन्होंने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया ।
पिछले छह दिन में भारतीय निशानेबाजों ने छह स्वर्ण और सात रजत समेत 18 पदक जीते हैं । इससे पहले एशियाई खेलों की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 दोहा खेलों में था जब 14 पदक जीते थे ।
पलक गूलिया और ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते । वहीं टीम वर्ग में 18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा । चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है। चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला ।
ईशा, दिव्या और पलक की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग) में रजत पदक जीता।
भारतीय टीम चीन से पीछे रही, जिसने 1736 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। जबकि, चीनी ताइपे ने 1723 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। #AsianGames #AsianGames2023 pic.twitter.com/6gKnnuZql6
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 29, 2023
इसके बाद 22 वर्ष के ऐश्वर्य ने राइफल थ्री पोजिशंस में रजत पदक जीता ।
पलक और ईशा ने व्यक्तिगत वर्ग में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए शीर्ष दो स्थान हासिल किये ।17 वर्ष की पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत पदक जीता ।पाकिस्तान की तलत किश्माला को कांस्य पदक मिला ।
पलक का यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक है । उसने फाइनल में 242 . 1 स्कोर किया जो एशियाई खेलों में रिकॉर्ड है । ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है ।वहीं ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।
बुधवार को 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत जीतने वाली ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल रजत जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी । ईशा ने व्यक्तिगत फाइनल में 239 . 7 स्कोर किया ।
पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता । ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) टीम में थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया । चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला ।
ऐश्वर्य और स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया । अखिल पांचवें स्थान पर रहते हुए भी फाइनल में जगह नहीं बना सके क्योंकि आठ टीमों के फाइनल में एक देश से दो ही प्रतियोगी भाग ले सकते हैं ।
Our Golden Boy's finished the 50m Rifle 3 Positions with a World Record 🤩⚡
(Qualification Round)
1st. Aishwary Pratap Singh Tomar - 591(Qualified)
2nd. Swapnil Kusale - 591 (Qualified)
5th. Akhil Sheoran - 587Aishwary Pratap Singh Tomar and Swapnil Kusale will compete in… pic.twitter.com/pS8DiMdyKt
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
अगले साल पेरिस ओलंपिक में पदक उम्मीद स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 591 स्कोर किया । ऐश्वर्य का भी यही स्कोर था लेकिन इनर 10 ज्यादा मारने के कारण स्वप्निल शीर्ष रहे ।
फाइनल में स्वप्निल और ऐश्वर्य दोनों स्वर्ण की दौड़ में थे । ऐश्वर्य ने 459 .7 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता जबकि चीन के डु लिंशू ने 460 . 6 के स्कोर के साथ एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया ।
स्वप्निल पूरी स्पर्धा में स्वर्ण की दौड़ में जग रहे थे लेकिन एक खराब शॉट पर 7 . 6 ही स्कोर कर पाने के कारण वह पहले से पांचवें स्थान पर खिसक गए । इससे पदक की दौड़ से बाहर होकर चौथे स्थान पर रहे ।
ऐश्चर्य ने 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण और व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य तथा रजत पदक जीते ।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।