Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना वायरस के ख़तरे को देखते हुए असांज की रिहाई की मांग

जूलियन असांज का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा है कि वह कोरोना वायरस महामारी के ख़तरे की वजह से बुधवार को उनकी रिहाई की अर्ज़ी करेंगे।
Julian Assange

ब्रिटेन की जेलों में कोरोना संक्रमण के ख़तरे के मद्देनज़र विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के वकील उनकी रिहाई के लिए एक और याचिका दायर करेंगे। वकीलों ने कहा है कि वह 25 मार्च बुधवार को ज़मानत याचिका दायर करेंगे।

19 मार्च को यूनाइटेड किंगडम के मैंचेस्टर की जेल में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद व्यापक तौर पर इसके फैलने के डर से जूलियन असांज की रिहाई की बात की जा रही है। इसके अलावा सरे की एक जेल में भी एक क़ैदी में कोरोना पॉज़िटिव बताया गया है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बड़े पैमाने पर प्रसार की चिंताओं को उठाया है और इसपर भी चिंता जताई है कि अगर निवारक उपायों को नहीं लिया जाता है तो जेल के कैदियों के बीच सैकड़ों परिहार्य मौतें होती हैं। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के एक अध्ययन ने सुझाव दिया है कि ब्रिटेन की जेलों में 800 मौतें हो सकती हैं।

असांज को बेलमार्श की उच्च सुरक्षा जेल में रखा गया है, जिसमें 800 से ज़्यादा क़ैदी रहते हैं। असांज को सितंबर 2019 से जेल में रखा गया है।

असांज के वकीलों, विभिन्न पत्रकारों, संयुक्त राष्ट्र के एक दूत और दुनिया भर के सैंकड़ों डॉक्टरों ने जेल में उनकी ख़राब होती सेहत पर चिंता जताई है। उन्हें कथित तौर पर virtual isolation में रखा गया है और उनके लिए किसी भी तरह की स्वस्थ्य सेवा या कानूनी मदद देने की अनुमति नहीं है।

दुनिया भर के डॉक्टरों ने यूके आंतरिक मंत्रालय को लिखा है कि असांज के साथ जेल में लंबे समय तक मानसिक प्रताड़ना हुई है। असांज के वकीलों ने पहले भी उनकी सेहत की वजह से उनकी रिहाई की मांग की है, लेकिन सफल नहीं हो सके हैं।

साभार : पीपल्स डिस्पैच 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest