Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हरिवंशपुर: बिहार के गाँव में न्याय और सुविधाओं से वंचित है आबादी

बिहार के वैशाली जिले में पटना से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में हरिवंशपुर गांव में चमकी बुखार के प्रकोप से लोग परेशान थे, इस स्थिति को सुधारने के लिए गांव के लोगों ने पीने के साफ पानी और स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा कुछ नहीं मांगा।

बिहार के वैशाली जिले में पटना से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में हरिवंशपुर गांव में चमकी बुखार के प्रकोप से लोग परेशान थे, इस स्थिति को सुधारने के लिए गांव के लोगों ने पीने के साफ पानी और स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा कुछ नहीं मांगा। जब 40 परिवारों के सात बच्चों की मौत हो गई, तो उन्होंने अपनी सरकार से इस ध्यान देने की मांग करते हुए 2019 में पास के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 22 को अवरुद्ध कर दिया | पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं के बदले ग्रामीणों को राजनेताओं और अन्य हितधारकों द्वारा झूठा आश्वासन दे दिया और राजमार्ग अवरुद्ध करने की वजह से ग्रामीणो के खिलाफ एफ़आईआर भी की गई। वादा किया गया था कि साफ़ पानी की व्यवस्था की जाएगी और एफ़आईआर वापस ली जाएगी। पर गाँव के लोग अभी भी इन वादों के पूरा होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest