बीजेपी ने कर्नाटक की सूखा राहत की ज़रूरत को नज़रअंदाज़ किया: शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को प्रदेश में भाजपा पर केंद्र से राज्य की सूखा राहत की जरूरत को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को राहत देने और गारंटी योजनाओं को लागू करने के कांग्रेस सरकार के प्रयासों के बावजूद, भाजपा सत्तारूढ़ दल पर निशाना साध रही है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्ट टिप्पणी तब आई जब भाजपा ने कांग्रेस की इस घोषणा का विरोध किया जिसमें कहा गया था कि सभी विधायकों, एमएलसी और सांसदों सहित राज्य इकाई अंतरिम बजट में राज्य को उचित धन आवंटित नहीं करने के लिए 7 फरवरी को नई दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि शिवकुमार ने भाजपा और जद(एस) नेताओं को दिल्ली में राज्य कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मनमोहन सिंह सरकार को गए 10 साल हो गए हैं, उन्हें (बीजेपी को) तो समझ होनी चाहिए। बिना ज्ञान या शिक्षा के लोगों का होना ठीक है, लेकिन लोगों को समझदार होना होगा। लोगों ने आपको देश की सत्ता सौंपी है, आपके पास डबल इंजन की सरकार भी है (केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा सरकारें), लेकिन सवाल यह है कि आपने क्या किया।”
यूपीए शासन के दौरान प्राप्त धन के रिकॉर्ड के लिए भाजपा की मांगों का जवाब देते हुए शिवकुमार ने कर्नाटक के संसदीय प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण उपस्थिति होने के बावजूद सूखा राहत सुनिश्चित करने में भाजपा की विफलता की ओर इशारा किया।
शिवकुमार ने सिद्धारमैया सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला, जिसमें प्रभावित किसानों को सीधे राहत भुगतान भी शामिल है। उन्होंने कहा, “पीने के पानी की आपूर्ति के लिए जो कुछ भी आवश्यक है उसे करने के अलावा पहली बार सिद्धारमैया सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रभावित किसानों को राहत के रूप में उनके बैंक खातों में 2,000 रुपये मिले। बीजेपी इसे पचा नहीं पा रही है।''
उन्होंने कर्नाटक के प्रति कथित अन्याय के लिए केंद्र की आलोचना की और राज्य परियोजनाओं के लिए किए गए धन के वादे पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "हम, कांग्रेस चुनाव (लोकसभा) हार गए, लेकिन आप (भाजपा) 300 से अधिक सीट जीते...चलो सब कुछ छोड़ दें, लेकिन पिछले केंद्रीय बजट में निर्मला सीतारमण ने कहा था कि राज्य अपर भद्रा सिंचाई परियोजना के लिए 5,300 रुपये करोड़ दिए जाएंगे लेकिन क्या इसके लिए एक भी रुपया जारी किया गया है।”
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।