Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अपराधी को पुलिस से बचाने के आरोपी भाजपा पदाधिकारी को पद से हटाया गया

आरोपी भाजपा नेता ने अब बेतुकी सफाई दी है। उनका कहना है कि, सादी वर्दी में होने के कारण वे पुलिस को पहचान नहीं सके। लेकिन उन्हें इसका जवाब तो देना चाहिए कि क्या वे हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को भी नहीं पहचान सके, जिसे उनकी जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया गया था!
cartoon

कानपुर (उत्तर प्रदेश): कानपुर जिले में एक कुख्यात अपराधी को कथित रूप से पुलिस से छुड़ाने के आरोपी भाजपा नेता को बृहस्पतिवार को उसके पद से हटा दिया गया।

कानपुर की भाजपा जिला अध्यक्ष (दक्षिण) वीना आर्य पटेल ने बताया कि कुख्यात अपराधी मनोज सिंह को बुधवार को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ाने के आरोपी भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया को कानपुर दक्षिण इकाई के सचिव पद से हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जिले के तीन पार्टी पदाधिकारियों की एक समिति को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह समिति भाजपा जिला कार्यालय तथा पार्टी राज्य मुख्यालय को 24 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इस मामले में आरोपी भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया ने अब बेतुकी सफाई दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका कहना है कि, सादी वर्दी में होने के कारण वे पुलिस को पहचान नहीं सके। लेकिन उन्हें इसका जवाब तो देना चाहिए कि क्या वे हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को भी नहीं पहचान सके, जिसे उनकी जन्मदिन की पार्टी में आमंत्रित किया गया था।  

कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने बताया कि बुधवार को भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया ने उनके जन्मदिन की पार्टी पर शामिल होने आए हिस्ट्रीशीटर बदमाश मनोज सिंह को नौबस्ता थाने ले जाए जाते वक्त पुलिस से छुड़ा लिया। मनोज का लंबा आपराधिक इतिहास है और उस पर हत्या के प्रयास, आगजनी और रंगदारी वसूली जैसे गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि शुरू में इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन देर रात उसमें भाजपा नेता नारायण सिंह भदौरिया समेत तीन और अभियुक्तों के नाम भी शामिल किए गए।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज में उसके मौका ए वारदात पर मौजूद होने की पुष्टि के बाद भदौरिया का नाम प्राथमिकी में शामिल किया गया।

गौरतलब है कि अपराधिक मामलों में वांछित मनोज सिंह बुधवार को हमीरपुर मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में भाजपा नेता भदौरिया की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आया था। इसकी सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को पकड़कर जीप में ले जाने लगी। तभी अचानक आठ लोग वहां पहुंचे और पुलिस जीप का घेराव कर अपराधी को जबरन छुड़ा लिया और वहां से लेकर फरार हो गये। वीडियो फुटेज के जरिये आठों लोगों की पहचान कर ली गयी है और इस मामले में नौबस्ता पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मनोज तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest