Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : ईडी ने पार्थ चटर्जी व उनके सहायक की 46 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में एक फार्महाउस, कई फ्लैट और कोलकाता में 40.33 करोड़ रुपये की ज़मीन समेत 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा 35 बैंक खातों में जमा 7.89 करोड़ रुपये की धनराशि भी कुर्क की गयी है।
Partha Chatterjee
फाइल फ़ोटो।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती ‘घोटाले’ में धन शोधन की जांच के सिलसिले में पूर्वमंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 46.22 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गयी संपत्तियों में एक फार्महाउस, कई फ्लैट और कोलकाता में 40.33 करोड़ रुपये की ज़मीन समेत 40 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इसके अलावा 35 बैंक खातों में जमा 7.89 करोड़ रुपये की धनराशि भी कुर्क की गयी है।

उसने कहा, ‘‘ऐसा पाया गया है कि कुर्क की गयी संपत्तियों से पार्थ चटर्जी तथा अर्पिता मुखर्जी को लाभ मिला।’’

एजेंसी के अनुसार, कुर्क की गयी कई संपत्तियां मुखौटा कंपनियों तथा चटर्जी के लिए काम कर रहे लोगों के नाम पर दर्ज पायी गयी।

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार में पूर्व मंत्री चटर्जी और उनकी ‘‘क़रीबी सहायक’’ को ईडी ने जुलाई में गिरफ़्तार किया था।एजेंसी ने कोलकाता और अन्य हिस्सों में इस मामले में छापे मारने के बाद 49.80 करोड़ रुपये की नक़दी तथा 55 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण ज़ब्त किए थे।

फिलहाल पार्थ चटर्जी सीबीआई की हिरासत में हैं। इससे पहले राज्य के पूर्व मंत्री प्रेसीडेंसी जेल में कैद थे। उधर अर्पिता मुखर्जी अलीपुर केंद्रीय महिला जेल में हैं। पार्थ चटर्जी ने अलीपुर कोर्ट में कहा था कि“मैं सब कुछ सुना हूं. इस मामले में मेरी क्या भूमिका है? मैं एक मंत्री था। एसएससी, प्राइमरी बोर्ड खुद काम करता था। उन्होंने सभी को काम पर रखा। मेरी कोई भूमिका नहीं है।

पार्थ के वकील ने दावा किया कि पार्थ कहीं नहीं जाएंगे और जांच में सहयोग करेंगे। वकील ने कहा था कि अगर उन्हें ज़मानत मिल भी जाती है तो जांच में कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसा माना जा रहा है कि पार्थ मामले में आगे कई दिलचस्प मोड़ आ सकते है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest