Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बर्लिन : रोजा लक्जमबर्ग और कार्ल लिबनेच की याद में हज़ारों लोगों ने रैली निकाली

102 साल पहले जर्मन कम्युनिस्ट नेताओं लक्समबर्ग और लिबनेच की हत्या अति दक्षिणपंथी अर्धसैनिक समूहों ने की थी।
बर्लिन

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ जमर्नी (केपीडी) के संस्थापक रोजा लक्जमबर्ग और कार्ल लिबनेच को याद करते हुए रविवार10 जनवरी को बर्लिन में लगभग तीन हज़ार लोगों ने रैली निकाली। 102 साल पहले वर्ष 1919 में साम्यवादी विद्रोह को कुचलने के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जर्मनी (एसपीडी) के नेतृत्व वाली सरकार के उकसावे पर अर्धसैनिक बलों द्वारा इनकी हत्या कर दी गई थी।

रविवार को पुलिस ने रैली को बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया जिससे इस रैली में शामिल कई लोग घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एंटिफा समूहों के युवा कम्युनिस्ट ने रविवार को इस रैली में भाग लिया।

रिपोर्टों के अनुसार रविवार को पुलिस ने COVID -19सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के बावजूद बर्लिन में वामपंथी समूहों द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण रैली पर हमला किया और फ्री जर्मन यूथ (एफडीजे) का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि रैली में कुछ लोग प्रतिबंधित प्रतीकों को ले जा रहे थे। यह सोशलिस्ट यूनिटी पार्टी ऑफ जर्मनी की युवा शाखा थी और जर्मन डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (जीडीआर) का आधिकारिक युवा आंदोलन था। जर्मन कम्युनिस्ट पार्टी (डीकेपी), सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स यूथ (एसडीएजे) सहित जर्मनी भर में प्रगतिशील वर्गों ने इस रैली पर पुलिस हमले की निंदा की है।

जर्मन कमेटी ऑफ सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स यूथ (एसडीएजे) ने कहा है कि पुलिस और मीडिया यह बताकर पुलिस हमले को सही ठहराने का प्रयास कर रही है कि रैली में फ्री जर्मन यूथ (एफडीजे) के झंडे लहराए गए जो सार्वजनिक रुप से प्रतिबंधित है। एसडीएजे के अनुसार एफडीजे के प्रतीकों पर प्रतिबंध सही नहीं है क्योंकि बर्लिन की स्थानीय अदालत ने 2014 में अलग-अलग तरीके से फैसला सुनाया और इसी तरह के अपराध में आरोपी बनाए गए लोगों को बरी कर दिया।

एसडीएजे ने एक बयान में कहा, “इस प्रदर्शन पर हमले से स्पष्ट है कि एक शक्तिशाली कम्युनिस्ट आंदोलन जर्मनी में शासक वर्ग के लिए खतरा है और उनके लिए इसे एक पूंजी-विरोधी ताकत के रूप में गैर कानूनी घोषित किया जाना चाहिए। पुलिस खुद कानून का उल्लंघन करने से डरती नहीं है। हालांकि, हमने प्रदर्शन के अपने अधिकार को खत्म नहीं होने दिया और समाजवादियों के स्मारक तक फ्रेडरिकशेन, लिचेनबर्ग और फ्रेडरिक्सफेल्डे से होकर गुजरे। फ्रेडरिक्सफेल्डे सेंट्रल सिमेट्री के क्रांतिकारी स्मारक पर घोषणा अधिक स्पष्ट नहीं हो सकी।′′

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest