Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बर्नी सैंडर्स राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हुए, कहा 'न्याय का आंदोलन जारी रहेगा'

सैंडर्स ने कहा कि वो अपना कैम्पेन ख़त्म कर रहे हैं क्योंकि इसकी वजह से कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों में संभावित रुकावट पैदा हो सकती है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीतने की संभावनाएँ भी बहुत कम हैं।
बर्नी सैंडर्स
बर्नी सैंडर्स ने अपने प्रशंसकों को कैम्पेन ख़त्म होने की सूचना दी।

8 अप्रैल को अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रगतिशील नेता बर्नी सैंडर्स ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से अपना कैम्पेन ख़त्म कर दिया। इसके बाद पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन ही राष्ट्रपति पद की दौड़ में अकेले बचे हैं।

विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर लाइव बात करते हुए सैंडर्स ने अपने समर्थकों को बताया, "काश मैं आपको कोई अच्छी ख़बर दे सकता, लेकिन मेरे ख़याल से आप सब सच से वाकिफ़ हैं... इसलिए जबकि हम विचारधारा की लड़ाई जीत रहे हैं, और देश भर के कई युवा और कामकाजी लोग हमारे समर्थन में हैं, मेरा मानना यह है कि हम डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन की लड़ाई को नहीं जीत सकते।"

जबकि सैंडर्स ने जो बिडेन को उनकी आसन्न जीत के लिए बधाई दी, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह नामांकन के लिए मतपत्र में बने रहेंगे और विभिन्न राज्यों की प्राइमरी में अब तक मिले प्रतिनिधियों को बनाए रखना जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के लिए प्रतिनिधियों को इकट्ठा करना जारी रखेंगे, जो मूल रूप से जुलाई में आयोजित होने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन COVID-19 के बढ़ते मामलों के साथ अमेरिकी संघर्षों की वजह से अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है।

सैंडर्स ने अमेरिका में कोरोना के मामलों को देखते हुए भी कैम्पेन को ख़त्म करने की ज़रूरत के बारे में भी बात की। अमेरिका में अब तक क़रीब 435,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सैंडर्स ने कहा कि वो अपना कैम्पेन ख़त्म कर रहे हैं क्योंकि इसकी वजह से कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए हो रहे प्रयासों में संभावित रुकावट पैदा हो सकती है

अमेरिकी कांग्रेस में एक सीनेटर, सैंडर्स वरमोंट का प्रतिनिधित्व करते हैं और वर्तमान में कांग्रेस में काम कर रहे हैं ताकि अमेरिका में कोरोनोवायरस संकट को कम करने के लिए नीतिगत उपायों पर ज़ोर दिया जा सके। इससे पहले उन्होंने 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए एक अभियान का नेतृत्व किया था, जो आंशिक रूप से सफल था, क्योंकि उनके कई सुझाव कांग्रेस के दोनों सदनों द्वारा पारित किए गए थे।

बिडेन जिन्हें 'सेंटरिस्ट' और पार्टी के एलीट नेतृव का में पसंदीदा माना जाता है, वह मार्च में कुछ प्रमुख राज्यों में जीतने के बाद एक लीडिंग प्रत्याशी बन के उभरे हैं। उससे पहले तक सैंडर्स के कैम्पेन की प्रत्याशियों पर बढ़त बनी हुई थी।

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest