Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेतिया: सड़क परियोजना के लिए ढाही पूरी ईदगाह, सिर्फ एक हिस्से के अधिग्रहण का था नोटिस

“भू अर्जन विभाग ने ईदगाह के 07 डिसमिल हिस्से के अधिग्रहण के लिए 20 सितंबर 2019 को पत्र ज़ारी किया था, लेकिन प्रशासन ने पूरी ईदगाह को तोड़ने की कार्रवाई कर सांप्रदायिक भावनाओं को चोट पहुंचाया है तथा कुछ लोगों के स्वार्थ में काम किया है।
Idgah was demolished

बिहार के बेतिया में हिंदुस्तान-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना के लिए हो रहे अतिक्रमण के नाम पर ईदगाह को ढाहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

मामला बेतिया के मिनाटांड ब्लाक के इनरवा बाजार का है, जहां पर सड़क चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने जगह चिह्नित करके 5 जनवरी को लोगों को नोटिस दिया था कि सभी 11 फ़रवरी तक अपनी ज़मीन खाली कर दें।

सड़क चौड़ीकरण के कार्य के बीच में एक सैकड़ों साल पुरानी ईदगाह भी बाधा बन रही थी। प्रशासन ने उसकी भी पैमाइश करके 20 फीट जमीन को तोड़ने के लिए चिह्नित कर दिया था।

प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के तहत 11 जनवरी को SDM नरकटिया गंज धनंजय कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनाती के साथ अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया।

घटनास्थल पर मौजूद मुन्नवर आलम के अनुसार, “अतिक्रमण हटाने के दौरान जब ईदगाह के चिह्नित हिस्से को तोड़ने की बारी आई, तो प्रशासन ने SDM की मौजूदगी में JCB की मदद से 20 फीट ज़मीन तोड़ दी। उसके बाद SDM वहां से चले गए तथा उसके 10 मिनट बाद फिर से CO फोर्स लेकर आए तथा ईदगाह की और ज़मीन तोड़ने लगे, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना विरोध जाताना शुरू कर दिया। तभी अचानक JCB का शीशा कहीं से फेंके गए पत्थर लगने के कारण टूट गया। आपको बता दें कि घटनास्थल पर दोनों समुदाय के लोग काफ़ी तादाद में मौजूद थे। इस घटना के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

इसी बीच दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने घरों की तरफ़ जाकर पथराव करने लगे, तथा JCB ड्राइवर कृष्णा यादव ने पुलिस की मौजूदगी में पूरी ईदगाह तोड़ दी।

विधानसभा प्रत्याशी रिज़वान रेयाजी ने बताया कि "यहां पुराने ज़माने से ही ईदगाह हैं, हमारे पास इसके 1954 के कागज़ भी हैं, जिनका दस्तावेज़ नंबर 8487 है। इंडो-नेपाल सीमा के लिए ईदगाह की ज़मीन का 07 डिसमिल हिस्से को टूटना था यानी 15-16 फीट ज़मीन टूटनी थी, उसके बावजूद SDM ने 20 फीट ज़मीन पर निशान लगा दिया जिस पर हमको कोई आपत्ति नहीं थीं, लेकिन प्रशासन की मिली भगत से पूरी ईदगाह को तोड़ दिया गया। इसमें CO राजीव रंजन की भूमिका मुख्य रुप से रहीं है, क्योंकि SDM 20 फीट ज़मीन तोड़ने के बाद चले गए थे। उसके बाद CO ने आकर ईदगाह तुड़वाई।"

विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि "भू अर्जन विभाग ने ईदगाह के 07 डिसमिल हिस्से के अधिग्रहण के लिए 20 सितंबर 2019 को पत्र ज़ारी किया गया था, लेकिन प्रशासन ने पूरी ईदगाह को तोड़ने की कार्रवाई कर सांप्रदायिक भावनाओं को चोट पहुँचाया है तथा कुछ लोगों के स्वार्थ में काम किया है।”

विधायक के अनुसार, जहां निजी ज़मीन हैं वहा इंडो-नेपाल सड़क परियोजना की चौड़ाई 60 फीट है, लेकिन यही चौड़ाई ईदगाह के पास 100 फीट कर दी जाती है, जो दोहरा मापदंड हैं तथा न्याय संगत नहीं हैं। हम जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि "07 डिसमिल से ज्यादा जितनी भी ज़मीन ईदगाह की तोड़ी गई हैं, उसपर पुनः ईदगाह का निर्माण कराया जाए तथा 07 डिसमिल जमीन जिसका अधिग्रहण किया गया है, उसका ईदगाह कमेटी को मुआवजा दिया जाए।”

जब इस मामले के बारे में जानने के लिए SDM धनंजय कुमार से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि "जो भी लोग बोल रहें हैं कि ईदगाह को तोड़ा गया है, वह गलत हैं। ऐसे ही अधिग्रहण नहीं होता हैं, उसके लिए नापी होती हैं, नोटिस होता है, उसके बाद विभाग के लोग चिह्नित करके तुड़वाते हैं।”

न्यूजक्लिक के लिए जब SDM से पूछा गया कि आपकी निगरानी में जब 20 फीट ज़मीन तोड़ी गई तो फ़िर बाद में पूरी ईदगाह कैसे तोड़ दी गई, तो उन्होंने कहा यह सब बात फोन पर नहीं बता सकते हैं, आप भू अर्जन कार्यालय जाकर पता करें। जिसके बाद उन्होंने फोन काट दिया।

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest