Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध तेज़, छात्र संगठनों ने किया विधानसभा घेराव का ऐलान

अग्निपथ योजना को लेकर चल रहा विरोध बिहार में अभी थमा नहीं है। राज्य के छात्र व युवा संगठनों ने 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है।
बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध तेज़, छात्र संगठनों ने किया विधानसभा घेराव का ऐलान

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को लेकर विरोध अभी बिहार में थमा नहीं है। राज्य के छात्र व युवा संगठनों ने 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। बता दें कि गत शुक्रवार को बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है और पहले ही दिन सीपीआईएमएल के विधायकों ने इस योजना का विरोध करते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। उधर सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की राज्य सरकार से मांग की है।

हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक छात्र संगठनों ने शुक्रवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार सरकार प्रस्ताव नहीं लाती है, तो वे 29 जून को विधानसभा का घेराव करेंगे। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई। इस दौरान आरवाईए, आइसा, छात्र राजद, एनएसयूआई, डीवाईएफवाई, एआईएसएफ समेत अन्य संगठनों के छात्र नेता मौजूद रहे। युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना तुरंत वापस लेनी चाहिए। ज्ञात हो कि मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम को लॉन्च किया था। इसकी घोषणा के एक दिन बाद ही बिहार के साथ देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। राज्यभर में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए। इससे रेलवे और अन्य सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था।

उधर बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हाथों में तख्तियां लिए इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता भी शामिल रहे। एनबीटी के अनुसार विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे "घोटाला” करार दिया। भाकपा माले के विधायक संदीप सौरव ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह कोई योजना नहीं बल्कि भर्ती के नाम पर एक घोटाला है।" सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले के वरिष्ठ विधायक सत्यदेव राम ने मांग की कि इस नई योजना, जिसके तहत जवानों को चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा और बिना पेंशन लाभ के सेवानिवृत्त किया जाएगा, के खिलाफ सदन द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया जाए।

इस बीच सेना में भर्ती प्रक्रिया को लेकर लाई गई योजना अग्निपथ पर बवाल के बीच वायु सेना में 24 जून से चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय वायुसेना की ओर से पहले ही कहा गया था कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। ये पूरी प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर के तौर पर वायु सेना में काम करने का मौका मिलेगा।

22 जून की सुबह 9 बजे राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के विधायकों ने विधानसभा से मार्च निकाला और राजभवन तक मार्च किया। महागठबंधन के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें युवा विरोधी ‘अग्निपथ योजना’ अविलंब वापस लेने और आंदोलनकारी युवाओं व निर्दोष नागरिकों पर किए जा रहे पुलिसिया कार्रवाई रोकने की मांग की गयी थी। ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने सड़कों पर प्रदर्शन कर इसे वापस लेने की मांग की थी। देश के कई हिस्सों में इस योजना के विरोध में किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया था। ध्यान रहे कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई किसान संगठनों ने पिछले साल केंद्र सरकार को तीनों कृषि बिल वापस लेने को मजबूर कर दिया था। इस आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता राकेश टिकैत ने किया था।

बता दें कि पिछले शनिवार को छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद कराया था। इसमें लेफ्ट के साथ ही महागठबंधन के दलों ने छात्र संगठनों का समर्थन किया था। अग्निपथ योजना के विरोध में आइसा के साथ ही सेना भर्ती जवान मोर्चा और रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने बिहार बंद का आह्वान किया था। पिछले सप्ताह शुक्रवार को बिहार में हालात बेकाबू हो गए थे जिसके बाद राज्य के बीस जिलों में इंटरनेट पर तीन दिनों के लिए पाबंदी लगा दी गई थी। इंटरनेट बंद होने के चलते ऑनलाइन परीक्षा दे रहे बीटेक के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।

राज्य में बीते सप्ताह हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं सैंकड़ों एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इस क्रम में इस प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आए कोचिंग संचालक गुरु रहमान के कोचिंग सेंटर और आवास के साथ साथ खान सर के यहां भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई। इन पर सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को इस योजना के खिलाफ उकसाने का आरोप है। साथ ही बिहार के अन्य कोचिंग संचालक भी निशाने पर हैं। 

ये भी देखें: अग्निपथ पर सेना की तैयारी करने वाले युवाओं से बातचीत

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest