NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
युवा
भारत
बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध तेज़, छात्र संगठनों ने किया विधानसभा घेराव का ऐलान
अग्निपथ योजना को लेकर चल रहा विरोध बिहार में अभी थमा नहीं है। राज्य के छात्र व युवा संगठनों ने 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
25 Jun 2022
बिहार में अग्निपथ योजना का विरोध तेज़, छात्र संगठनों ने किया विधानसभा घेराव का ऐलान

केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को लेकर विरोध अभी बिहार में थमा नहीं है। राज्य के छात्र व युवा संगठनों ने 29 जून को बिहार विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। बता दें कि गत शुक्रवार को बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है और पहले ही दिन सीपीआईएमएल के विधायकों ने इस योजना का विरोध करते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। उधर सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की राज्य सरकार से मांग की है।

हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक छात्र संगठनों ने शुक्रवार को कहा कि अगर नीतीश कुमार सरकार प्रस्ताव नहीं लाती है, तो वे 29 जून को विधानसभा का घेराव करेंगे। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई। इस दौरान आरवाईए, आइसा, छात्र राजद, एनएसयूआई, डीवाईएफवाई, एआईएसएफ समेत अन्य संगठनों के छात्र नेता मौजूद रहे। युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना तुरंत वापस लेनी चाहिए। ज्ञात हो कि मोदी सरकार ने पिछले सप्ताह सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम को लॉन्च किया था। इसकी घोषणा के एक दिन बाद ही बिहार के साथ देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। राज्यभर में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए। इससे रेलवे और अन्य सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था।

उधर बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा परिसर में हाथों में तख्तियां लिए इस योजना को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता भी शामिल रहे। एनबीटी के अनुसार विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे "घोटाला” करार दिया। भाकपा माले के विधायक संदीप सौरव ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह कोई योजना नहीं बल्कि भर्ती के नाम पर एक घोटाला है।" सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले के वरिष्ठ विधायक सत्यदेव राम ने मांग की कि इस नई योजना, जिसके तहत जवानों को चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा और बिना पेंशन लाभ के सेवानिवृत्त किया जाएगा, के खिलाफ सदन द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया जाए।

इस बीच सेना में भर्ती प्रक्रिया को लेकर लाई गई योजना अग्निपथ पर बवाल के बीच वायु सेना में 24 जून से चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय वायुसेना की ओर से पहले ही कहा गया था कि 24 जून से भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। ये पूरी प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर के तौर पर वायु सेना में काम करने का मौका मिलेगा।

22 जून की सुबह 9 बजे राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के विधायकों ने विधानसभा से मार्च निकाला और राजभवन तक मार्च किया। महागठबंधन के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें युवा विरोधी ‘अग्निपथ योजना’ अविलंब वापस लेने और आंदोलनकारी युवाओं व निर्दोष नागरिकों पर किए जा रहे पुलिसिया कार्रवाई रोकने की मांग की गयी थी। ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने सड़कों पर प्रदर्शन कर इसे वापस लेने की मांग की थी। देश के कई हिस्सों में इस योजना के विरोध में किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन किया था। ध्यान रहे कि संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई किसान संगठनों ने पिछले साल केंद्र सरकार को तीनों कृषि बिल वापस लेने को मजबूर कर दिया था। इस आंदोलन का नेतृत्व किसान नेता राकेश टिकैत ने किया था।

बता दें कि पिछले शनिवार को छात्र संगठनों ने अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद कराया था। इसमें लेफ्ट के साथ ही महागठबंधन के दलों ने छात्र संगठनों का समर्थन किया था। अग्निपथ योजना के विरोध में आइसा के साथ ही सेना भर्ती जवान मोर्चा और रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा ने बिहार बंद का आह्वान किया था। पिछले सप्ताह शुक्रवार को बिहार में हालात बेकाबू हो गए थे जिसके बाद राज्य के बीस जिलों में इंटरनेट पर तीन दिनों के लिए पाबंदी लगा दी गई थी। इंटरनेट बंद होने के चलते ऑनलाइन परीक्षा दे रहे बीटेक के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी।

राज्य में बीते सप्ताह हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में युवाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं सैंकड़ों एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इस क्रम में इस प्रदर्शन के दौरान चर्चा में आए कोचिंग संचालक गुरु रहमान के कोचिंग सेंटर और आवास के साथ साथ खान सर के यहां भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई। इन पर सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को इस योजना के खिलाफ उकसाने का आरोप है। साथ ही बिहार के अन्य कोचिंग संचालक भी निशाने पर हैं। 

ये भी देखें: अग्निपथ पर सेना की तैयारी करने वाले युवाओं से बातचीत

Bihar
Vidhansabha
Agnipath Scheme
Modi government
Student Organisations

Related Stories

मोदी सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर मनाया भारत छोड़ो दिवस

रोज़गार बनता व्यापक सामाजिक-राजनीतिक एजेंडा, संयुक्त आंदोलन की आहट

बिहार : महागठबंधन के नेतृत्व में महंगाई-बरोज़गारी-तानाशाही के ख़िलाफ़ सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

बिहारः मेल नर्स के निलंबन के विरोध में JLMNCH भागलपुर की नर्सों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

वन संरक्षण क़ानून में बदलाव का किसानों के साथ विपक्ष ने किया विरोध

तीस्ता सेतलवाड़, आरबी श्री कुमार और मोहम्मद जुबैर की रिहाई के लिए प्रतिवाद सभा का आयोजन 

अग्निपथ योजना: बिहार विधानसभा घेराव करने जा रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने किया अरेस्ट 

दिल्ली: अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ छात्र-युवा संगठनों का साझा विरोध प्रदर्शन; पूछा 'कहाँ है हमारा रोज़गार?

ग्राउंड रिपोर्टः भूतपूर्व सैनिकों के लिए ही रोज़गार नहीं तो अग्निवीरों के लिए मोदी सरकार कैसे खोलेगी नौकरियों का पिटारा ?

देश में न सिर्फ़ सैन्यकर्मियों की बल्कि जजों, डॉक्टरों, शिक्षकों की भी भारी कमी है


बाकी खबरें

  • भाषा
    प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं, लेकिन विपक्षी एकता के लिए भूमिका निभाने को तैयार हूं: नीतीश
    12 Aug 2022
    कुमार ने बिहार में नवगठित सरकार के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग की आशंकाओं को हल्के में लिया लेकिन इतना जरूर कहा,‘‘जिन लोगों को दुरुपयोग की आदत पड़…
  • संदीपन तालुकदार
    ऑस्ट्रेलिया ने पिछली दो सदियों में अन्य महाद्वीप से अधिक स्तनपायी खोए: रिपोर्ट में ख़ुलासा
    12 Aug 2022
    रिपोर्ट में सामने आया है कि ख़तरे की सूची में सबसे अधिक वृद्धि अकशेरुकी और मेंढकों की है जबकि पक्षी और सरीसृप वे हैं जो सबसे छोटे समूहों को ख़तरे में डालते हैं।
  • भाषा
    उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम से संबंधित प्रावधान की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज की
    12 Aug 2022
    न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-61ए को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जो चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल से…
  • नवनीश कुमार
    हरियाणा: तिरंगा नहीं तो राशन नहीं, लोग बोले- राशन के पैसे नहीं तो कहां से खरीदें झंडा?
    12 Aug 2022
    हरियाणा के करनाल जिले में गरीब लोगों को इस माह राशन लेना मंहगा पड़ रहा है। राशन कार्ड धारक अगर राशन लेने डिपो होल्डर के पास जाते हैं तो पहले उन्हें 20 रुपए का तिरंगा झंडा दिया जा रहा है। उसके बाद ही…
  • भाषा
    देश में कोविड के उपचाराधीन मामले घटकर 1,23,535 हुए
    12 Aug 2022
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 लोगों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,928 हो गई है। मौत के इन 49 मामलों में वो…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें