बिहार: BPSC छात्रों का आंदोलन, लाठीचार्ज, समर्थन में उतरे छात्र और युवा संगठन
बिहार में BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। बीते रविवार को पुलिस ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किया।
बिहार में BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं। बीते रविवार को पुलिस ने शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किया। इसके बाद पूरे राज्य के छात्रों में आक्रोश फैल गया है, और कई छात्र और युवा संगठन समर्थन में उतर आए हैं। इस मुद्दे पर न्यूज़क्लिक ने NSUI बिहार के नेता सुशील कुमार और AISA के संयुक्त सचिव कुमार दिव्यम से बातचीत की है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।