Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहारः पूर्ण शराबबंदी के बावजूद ज़हरीली शराब से जा रही लोगों की जानें

"ज़हरीली शराब से हुई मौतों के प्रति सरकार व प्रशासन का रवैया असंवेदनशील व ग़ैर ज़िम्मेदाराना है। सत्ता के संरक्षण व पुलिस तंत्र के सहयोग से ज़िला में शराब का ग़ैरक़ानूनी तंत्र चल रहा है।"
poisonous liquor
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की जान चली गई। ये घटना नालंदा जिले की है जो प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है। पहले भी राज्य में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले साल दीपावली के समय गोपालगंज में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी। बिहार में लगातार हो रही मौत के बावजूद सरकार और प्रशासन जानलेवा जहरीली शराब पर लगाम लगा पाने में विफल साबित हो रही है। एक तरफ बिहार में शराबबंदी कानून लागू है फिर भी ये घटनाएं रुक नहीं पा रही है। इसको लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई है।

नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले आठ लोगों की मौत हुई थी। जहरीली शराब पीने की वजह से शुक्रवार की रात से ही कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी जिसके बाद नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराना शुरू किया गया था। शनिवार तक11 लोगों की मौत हो गई थी। डीएम ने कहा कि पहड़तल्ली मोहल्ले में कई मकान अवैध रूप से बने हुए हैं। इनमें से कई मकान में शराब का धंधा हो रहा था। अवैध मकानों को हटाया जाएगा।

मृतकों में छोटी पहाड़ी मोहल्ला के रहने वाले अशोक शर्मा, धर्मेन्द्र प्रसाद, भागो मिस्त्री, सुनील तांती, रामपाल शर्मा, अर्जुन पंडित, श्रृंगारहाट मोहल्ला, मुन्ना मिस्त्री वहीं मोगलकुआं मोहल्ला के रहने वाले राजेश कुमार, प्रभु विगहा गांव के राम रूप चौहान तथा शिवाजी चौहान शामिल हैं।

इस बड़ी घटना के बाद सोहसराय के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उत्पाद अधीक्षक को शोकॉज दिया गया है। इस मामले में अब तक अलग-अलग छह एफआइआर दर्ज की गयी हैं। वहीं इसका धंधा करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक देसी-विदेशी शराब के साथ पैकिंग करने की मशीन भी जब्त की गई है।

पुलिस व मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर पांच एफआइआर दर्ज की गयी। जबकि, छठी एफआइआर उत्पाद विभाग के द्वारा कराई गई है। इनमें मद्य निषेध अधिनियम के अलावा हत्या, हत्या का प्रयास करने की धारा भी लगाई गई है।

शराबबंदी के बावजूद घटना में नहीं आई कमी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून अप्रैल 2016 में लागू कर दिया गया था। इस कानून के लागू होने के बावजूद पिछले साल कई घटनाएं सामने आई थी जिसमें जहरीली शराब से करीब 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब से मौत का सबसे बड़ा मामला पिछले साल होली के ठीक बाद नवादा जिले में सामने आया था। यहां टाउन थाना क्षेत्र के गांवों में इसके इस्तेमाल के चलते करीब16 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद फिर जुलाई महीने में पश्चिमी चंपारण के लौरिया में करीब इतनी ही संख्या में लोगों की मौत का मामला सामने आया था। पिछले वर्ष सबसे बड़ी घटना गोपालगंज से सामने आई थी जहां करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी। 12 अक्टूबर को वैशाली जिला के राजापाकर थाना के बैकुंठपुर गांव में 55 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह की मौत हो गई थी। वहीं 24 अक्टूबर को सीवान के गुथानी थाना क्षेत्र के बेलौरी में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस की रिकॉर्ड के अनुसार इस मामले में शराबबंदी कानून के तहत दिसंबर 2021 तक करीब 3.5 लाख से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं और वहीं 4 लाख से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए।

विपक्ष हमलावर

आरजेडी ने भी बिहार में शराबबंदी कानून को फेल बताया है। पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरीके से जहरीली शराब से लगातार मौत हो रही है उसकी जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

सीपीआइएमएल के नालंदा के जिला सचिव सुरेंद्र समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने मृतकों के परिजनों से भेंट करने के बाद कहा कि जहरीली शराब से हुई मौतों के प्रति सरकार व प्रशासन का रवैया असंवेदनशील व गैर जिम्मेदाराना है। सत्ता के संरक्षण व पुलिस तंत्र के सहयोग से जिला में शराब का गैरकानूनी तंत्र चल रहा है। नए साल की शुरुआत में हुई इन मौतों को जोड़कर पिछले एक साल में ही अभी तक पूरे बिहार में जहरीली शराब से 107 लोगों की जान जा चुकी हैं। मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी ने मद्य निषेध मंत्री को बर्खास्त करने और मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है।

जहरीली शराब से हुई मौत की घटना को लेकर सीपीआईएम के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि नीतीश जी के गृह जिला नालंदा में जहरीली शराब से 11 लोगों की जान चली गई। नीतीश सरकार में शराब बेचने और पीने पर पूर्ण पाबंदी है फिर भी मौतें हो रही है। राज्य में शराब माफियाओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच गठजोड़ को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

केमिकल और नशीली दवा के इस्तेमाल की बात आई थी सामने

मुजफ्फरपुर जहरीली शराब कांड के समय छापेमारी के दौरान ये बात सामने आई थी कि शराब माफिया देसी शराब बनाने में केमिकल व नशीली दवाओं का इस्तेमाल करते थे जिसे पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से मंगाया जाता है। इसके अलावा स्प्रिट का भी इस्तेमाल किया जाता है जो कि काफी जानलेवा होता है। इस कांड के दौरान जब शराब बनाने के दो अड्डों पर छापेमारी की गई तो इन अड्डो से कीटनाशक बरामद किया गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest