Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: ग़ज़न्फ़र नवाब एटक के नए अध्यक्ष और अजय कुमार महासचिव बने

ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) का 23 वां राज्य सम्मेलन दलसिंहसराय में सम्पन्न
bihar

एटक बिहार का 23वां राज्य सम्मेलन दलसिंहसराय स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद के डाक-बंगला में 16 से 18 जून 2023 को संपन्न हुआ। सम्मेलन के पर्यवेक्षक के रूप राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर उपस्थित रहीं।

सभा स्थल का नाम एटक बिहार के पूर्व महासचिव चक्रधर सिंह के सम्मान में चक्रधर सिंह नगर रखा गया। वहीं सभा कक्ष का नाम दलसिंहसराय के एटक नेता भरत राय के सम्मान में भरत राय सभागार दिया गया। 16जून को दिन में 2 बजे डाक-बंगला के प्रांगण में अमरजीत कौर ने झंडोत्तोलन किया और उसके बाद शहीदों के वेदी पर तमाम सदस्यों ने फुल अर्पित किए।

फिर वहां से एक विशाल रैली अमरजीत कौर, उषा सहनी, रामनरेश पांडे ग़ज़न्फ़र नवाब अजय कुमार राम विलास शर्मा के नेतृत्व में एटक के विभिन्न यूनियन के साथी के साथ दलसिंहसराय शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए निकली और छत्रधारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर रैली एक सभा में परिवर्तित हो गई।

सभा के मुख्य वक्ता के रूप में अमरजीत कौर ने जनता एवं मजदूरों से आह्वान किया कि बेरोजगारी, मंहगाई भ्रष्टाचार एवं पूंजीपतियों के पक्षधर नीति से छुटकारा पाने के लिए, देश के अंदर धार्मिक सहिष्णुता को बनाए रखने के लिए भाजपा सरकार को 2024में सत्ता से हर हाल में हटाना होगा।

वहीं CPI के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में जहां मजदूर भूखे और लाचार हो कर पैदल शहर से गांव की ओर जाने को मजबूर हो रहे थे उनके खाने तक की व्यवस्था नहीं थी, श्मशान और कब्रिस्तान लाशों से भरा हुआ था वहीं दूसरी और भाजपा के मित्रों की आमदनी 400% बढ़ रही थी।

अन्य वक्ता के रूप में एटक के राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य उषा सहनी, एआईफुटको के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. अरुण कुमार बिहार महासचिव ग़ज़न्फ़र नवाब,एटक बिहार अध्यक्ष अजय कुमार ने भी जनता से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

सभा के तुरंत बाद चक्रधर सिंह नगर के भरत राय सभागार में एटक राज्य सम्मेलन की विधिवत शुरुआत हुई। सम्मेलन का उद्घाटन अमरजीत कौर ने किया उसके बात स्वागत समिति की ओर से विनोद कुमार समीर ने सभी डेलिगेट साथियों का स्वागत किया।

इसके बाद ग़ज़न्फ़र नवाब ने 5 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के रूप में अजय कुमार, जानकी पासवान, चंद्रावती, विन्देश्वर एवं उषा सहनी का नाम प्रस्तावित किया जो सर्व सम्मति से पास हुआ उसके बाद सम्मेलन का एजेंडा प्रस्तुत किया गया। शोक प्रस्ताव डी पी यादव ने रखा। राजनीतिक और सांगठनिक रिपोर्ट पर दो दिनों तक काफी बहस हुई। इस बहस में लगभग 50 डेलिगेट साथियों ने अपनी बातें रखीं।

तीनों दिन का कार्यक्रम और बहस एटक महासचिव अमरजीत कौर और CPI राज्य सचिव रामनरेश पांडे के देखरेख में संपन्न हुआ।

सम्मेलन द्वारा, शिक्षा स्वास्थ्य महंगाई बेरोजगारी, पर्यावरण, बिजली मुफ्त वृद्धि, खाद्यान्न सुरक्षा जैसे जीवन पर सीधे असर देने वाले मुद्दों पर लगभग 15 प्रस्ताव लिए गए।

सम्मेलन में लगभग 60 यूनियन के 250 डेलिगेट साथी शामिल हुए। वहीं लगभग एक दर्जन बिरादराना संगठनों के प्रतिनिधि जैसे एआइफुट्को, सीटू. एक्टू इत्यादि ने उपस्थित हो कर सम्मेलन का अभिनंदन किया।

सम्मेलन ने 101 सदस्यीय सामान्य परिषद् , 45 सदस्यीय वर्किंग कमिटी, और 19 सदस्यीय सचिव मंडल का चयन किया जिसमें एक महासचिव एक अध्यक्ष दो उपमहासचिव एक कोषाध्यक्ष एक सह कोषाध्यक्ष सात सचिव और सात उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया।

इस बार के सम्मेलन से अध्यक्ष के रूप में ग़ज़न्फ़र नवाब, महासचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष टी पी वर्मा चुने गए। वहीं सह कोषाध्यक्ष के रूप में अमरनाथ और उपमहासचिव के रूप में डी पी यादव और उषा सहनी चुनी गईं। सचिव मंडल सदस्य के रूप में कौशलेंद्र वर्मा, प्रमोद कुमार, नन्दन हरिदेव ठाकुर इत्यादि चयनित हुए, वहीं उपाध्यक्ष में विन्देश्वर, नारायण पुर्वे इत्यादि चयनित हुए

नारों और गर्मजोशी के साथ एटक सम्मेलन संपन्न हुआ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest