Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहारः ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच सभी छुट्टियां रद्द होने के चलते नाराज़ मेडिकल स्टाफ़

बिहार में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का ख़तरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। विदेश से लौटे कुछ लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। इसको लेकर राज्य में चिंता बढ़ गई है।
Medical staff
फ़ोटो साभार: दैनिक भास्कर

बिहार में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच डॉक्टरों समेत मेडिकल स्टाफ़ की छुट्टी को स्वास्थ्य विभाग ने रद्द कर दिया है। इसको लेकर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ बेहद नाराज हैं। पटना स्थित पीएमसीएच के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने इस आदेश के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए स्टाफ अधीक्षक कार्यालय के पास पहुंच गए। उनका कहना है कि संस्थान तानाशाही तरीका अपना रही है जबकि बिहार में अभी नए वैरिएंट के संक्रमित मरीज नहीं हैं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के चलते बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के साथ साथ सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। विभाग द्वारा दिए गए आदेश में डॉक्टरों के साथ साथ मेडिकल स्टॉफ की छुट्‌टी को रद्द करने को कहा गया है। जिस तरह नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं इससे आशंका है कि भविष्य में कभी भी आपात स्थिति लागू करनी पड़ सकती है। बिहार में कोरोना का खतरा धीरे धीरे बढ़ रहा है।
छुट्टी रद्द करने के बाद से नाराज़गी

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में नोटिस लगाए जा रहे हैं। इस नोटिस में छुट्‌टी रद्द करने का आदेश दिया जा रहा है। इसके बाद से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ में नाराज़गी है और वे इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि छुट्टी रद्द करने की अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं है लेकिन संस्थान द्वारा मनमानी की जा रही है। उधर किसी भी स्टाफ को स्थिति का आंकलन करने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी। किसी भी स्टाफ को छुट्टी देने के लिए अधीक्षक को अधिकृत किया गया है।

24 घंटे में 7 लोग संक्रमित

बिहार में जांच के बाद 24 घंटे में 7 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 6 मामले पटना में सामने आए है जबकि एक मामला वैशाली में मिला है। उधर इंग्लैंड से बिहार आए कोरोना संक्रमित में डेल्टा वैरिएंट मिला है जिसके बाद से चिंता बढ़ गई है।दिसंबर महीने में पिछले छह दिनों में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की संख्या बढ़ाने के साथ नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता का निर्देश दिए गए हैं। 24 घंटे में 1,12,818 लोगों की ही जांच हो पाई है। यह स्थिति तब है जब जांच टारगेट के बाद भी दो लाख के पार नहीं जा रही है। तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 7,26,244 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 7,14,126 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव हो गई है। वहीं कोरोना के संक्रमण से 12,090 लोगों की जान चली गई है। आंकड़ों की बात करें तो बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट 98.33% पहुंच गई है।

कुल 27 एक्टिव मरीज़

बिहार में संक्रमण का खतरा दूसरे जिलों की तुलना पटना में सबसे ज्यादा है। बिहार में अभी कुल 27 एक्टिव मरीज हैं। इनमें पटना में सबसे ज्यादा 18 मरीज हैं। वैशाली और समस्तीपुर में 2 -2 एक्टिव मरीज हैं जबकि किशनगंज, अररिया, गोपालगंज, गया और रोहतास में 1-1 एक्टिव मरीज हैं।

विदेश से लौटे लोग पॉज़िटिव

दुबई से पटना आए दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसके बाद से अलर्ट बढ़ाया गया है। वहीं इंग्लैंड से बिहार आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति में यूके वैरिएंट डेल्टा पाया गया है। इसका इफेक्ट दूसरी लहर में देखा गया था। जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) भेजा गया था। ज्ञात हो कि पूर्वी चंपारण के हीरापुर गांव का रहने वाला व्यक्ति 16 नवंबर को इंग्लैंड से आया था। आने के बाद जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ तो उसे 17 नवंबर को मोतिहारी सदर अस्पताल में RT-PCR जांच कराई गई तो वहां कोरोना पॉजिटिव निकला। बताया जाता है कि संक्रमित को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उसे पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसके संपर्क में आए करीब 200 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया पर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।

विदेश से लौटे 475 यात्रियों का पता नहीं

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पटना में गत गुरुवार तक कुल 560 लोग विदेश से वापस लौटे हैं। इसकी सूची पांच दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई। इनमें से महज 85 लोगों का पता लगाया जा सका है। इनमें से अब तक 55 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 20 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रशासन विदेश से लौटे 475 यात्रियों का पता नहीं लगा पाई है। इन यात्रियों का पता लगाने को लेकर प्रशासन ने तलाश तेज कर दी है। कई लोगों के मोबाइल बंद जा रहे हैं जिससे परेशानी बढ़ गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest