Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ब्लैक फंगस पंजाब और हरियाणा के लिए चुनौती बनती जा रही है

गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव के अनुसार गुरुग्राम से अब तक नासिका मार्ग और चेहरे की हड्डियों पर असर डालने वाले फंफूदी संबंधी संक्रमण के लगभग 70 मामले प्रकाश में आये हैं।
Corona

अभी जबकि हरियाणा और पंजाब कोविड-19 महामारी की बेहद खतरनाक दूसरी लहर से जूझ रहे हैं, एक फंगल संक्रमण जिसे आम तौर पर ब्लैक फंगस कहा जाता है, एक नई चुनौती के तौर पर उभरा है इसमें कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों को कथित तौर पर ब्लैक फंगस या म्युकोरमाइकोसिस से पीड़ित पाया जा रहा है

सोमवार 17 मई को,एक आपातकालीन बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी पुष्टि की कि हरियाणा में अब तक 100 से अधिक ब्लैक फंगस के मामले दर्ज किये गए हैं पीजीआई, रोहतक में करीब 27 मरीजों का फंगल इन्फेक्शन का इलाज चल रहा है अब जैसे-जैसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अस्पतालों में संक्रमण का इलाज करने के लिए एंटी-फंगल दवा की कमी के बारे में पता चल रहा है राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों के लिए दवाओं के आवंटन के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है 

सरकार ने इसे अधिसूचित रोग भी घोषित कर दिया है

गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव के अनुसार, गुरुग्राम से अभी तक तकरीबन 70 फंगल इन्फेक्शन के मामले प्रकाश में आ चुके हैं

दवा की कमी पर बोलते हुए यादव ने कहा “हाँ, यह सच है कि हम अम्फोटेरिसिन बी नामक एंटी-फंगल दवा की कमी से जूझ रहे हैं इसके लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इस कमी को दूर करने के प्रति जवाबदेह है

दवा की किल्लत के बीच एक तरकीब का पालन किया जा रहा है जिसके तहत चार डॉक्टरों को लेकर एक कमेटी गठित की गई है, जिनके द्वारा इंजेक्शन जारी करने से पहले प्रत्येक मामले की जांच का काम करना होगा अस्पतालों को दवा की जरूरत को साबित करने के लिए मरीजों के विवरण के साथ उनकी टेस्ट रिपोर्ट्स को साझा करना होगा

सरकारी अस्पतालों में यह दवा मरीजों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है हालांकि निजी अस्पतालों को इसके लिए स्वास्थ्य कमेटी के पास धनराशि जमा करानी होगी

हरियाणा के सिरसा जिले में इस बीच ब्लैक फंगस के 10 मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा 17 मई को इस बीमारी के कारण दो मौतों की पुष्टि की गई थी

इस बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में फंगस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए चार अस्पतालों को नामित किया है एक संवावदाता सम्मेलन के दौरान खट्टर ने कहा “इनमें से कुछ मरीजों का उपचार घर पर और कुछ का अस्पतालों में चल रहा है हमने चार मेडिकल कालेजों की पहचान की है जहाँ पर योग्य चिकित्सक मौजूद हैं, और ऐसे मरीजों की जब सर्जरी करने की आवश्यकता पड़ेगी तो यह सुविधा भी वहां पर मौजूद होगी अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद होंगे, अगर सर्जरी की जरूरत पड़ेगी तो उसे वहां पर किया जा सकेगा, और यदि संक्रमण का उपचार दवा से किया जा सकता तो उसे किया जायेगा

जिन मेडिकल कॉलेजों की पहचान की गई है उनमें गुड़गांव में एसजीटी मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, रोहतक में पीजीआईएमएस और करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज हैं

जबकि पंजाब में अभी तक ब्लैक फंगस के मात्र दो मामले ही प्रकाश में आये हैं, लेकिन सरकार को आने वाले दिनों में और ज्यादा मामलों का अंदेशा है इस संबंध में एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को राज्य में फंगल रोग का उपचार करने के लिए दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे

न्यूज़क्लिक के साथ अपनी बातचीत के दौरान कोविड-19 नोडल अधिकारी, डॉ. राजेश भाष्कर का कहना था “हमने अभी सिर्फ दो मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले को दर्ज किये हैं जो लोग कोविड-19 से उबर कर बाहर आ रहे हैं, उन मरीजों में हम इस फंगस को होते देख रहे हैं

भास्कर इस बीमारी की वजह कोविड-19 के उपचार के दौरान स्टेरॉयड की उच्च मात्रा में इस्तेमाल को जिम्मेदार ठहराते हैं उनके अनुसार “इससे पहले भी जिन मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा जाता था और उनपर स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जाता था, उनमें फंगस से संक्रमण के लक्षण देखने को मिलते थे लेकिन अब ये मामले कोविड-19 के मरीजों के बीच में बढ़ रहे हैं, क्योंकि स्टेरॉयड के आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल के कारण मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता दमित हो जाती है और ब्लड शुगर बढ़ने लगता है

ब्लैक फंगस कथित तौर पर नाक की ग्रंथि पर हमला करता है और चारों तरफ फ़ैल जाता है, जिससे चेहरे की हड्डियों और आँखों को नुकसान पहुंचाते हुए यह मष्तिष्क तक पहुँच जाता है

(हरियाणा से राहुल चौहान द्वारा दी गई जानकारी के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest