Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मोहन भागवत समेत कई आरएसएस पदाधिकारियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक

सवाल ये नहीं है कि ट्विटर ने इन अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया बल्कि सवाल ये है कि निष्क्रिय होने के बावजूद इन अकाउंट को ब्लू टिक क्यों दिया?
मोहन भागवत समेत कई आरएसएस पदाधिकारियों के ट्विटर अकाउंट से हटा ब्लू टिक

सोशल/डीजिटल मीडिया गाइडलाइन आने के बाद सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी चल रही है। इसी बीच एक और नया विवाद सामने आ गया है। ट्विटर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कई राष्ट्रीय पदाधिकारियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक यानी वेरिफाइड बैज़ हटा लिया है। इनमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का अकाउंट भी शामिल है।

मोहन भागवत के अलावा सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, सरकार्यवाह सुरेश जोशी, सह सरकार्यवाह अरूण कुमार के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटा लिया गया है। इसके बाद से ही ट्विटर पर आरएसएस समर्थकों और दक्षिणपंथी ट्विटर यूजर्स में खलबली मची हुई है। #मोहनभागवत #राष्ट्रीयस्वयंसेवकसंघ #ब्लूटिक #बैनट्विटरइंडिया ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

क्या है मामला?

आरएसएस समर्थक और दक्षिणपंथियों का मानना है कि ट्विटर ने ऐसा बदले की भावना के तहत किया है। क्या सचमुच ऐसा है? असल में ये कार्यवाही ट्विटर पर निष्क्रियता के चलते की गई है। जिन अकाउंट से ब्लू टिक हटाई गई है अगर आप उन अकाउंट पर जाकर देखेंगे तो मामला समझ आ जाएगा। असल में इन ट्विटर अकाउंट पर सालों से कोई गतिविधि नहीं है। आइये एक-एक करके इन अकाउंट की स्थिति देखते हैं।

मोहन भागवत (सरसंघचालक, आरएसएस)

मोहन भागवत ने मई 2019 में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया। उनके 2 लाख 11 हज़ार से ज्यादा फोलोवर्स हैं। मोहन भागवत के अकाउंट पर एक भी ट्वीट नहीं है यानी उन्होंने जबसे अकाउंट बनाया है एक भी ट्वीट नहीं किया है। कोई रिट्वीट और रिप्लाई नहीं किया है। ना ही कोई फोटो/वीडियो ट्वीट किया है। यहां तक कि आज तक किसी भी ट्वीट को लाइक तक नहीं किया है।

कृष्ण गोपाल (सह सरकार्यवाह आरएसएस)

कृष्ण गोपाल ने जून 2019 में ट्विटर अकाउंट बनाया। इनके 40 हज़ार से ज्यादा फोलोवर्स हैं। जून 2019 से लेकर आज तक इन्होंने बस आरएसएस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के तीन ट्वीट को ही रिट्वीट किया है। पांच ट्वीट को लाइक किया है और आज तक कोई वीडियो/फोटो ट्वीट नहीं किया है।

सुरेश जोशी (सरकार्यवाह, आरएसएस)

सुरेश जोशी ने मई 2019 में ट्विटर पर अकाउंट बनाया। इनके 50 हज़ार से ज्यादा फोलोवर्स हैं। मई 2109 से अब तक इनके अकाउंट पर एक भी ट्वीट नहीं है यानी दो साल से एक भी ट्वीट नहीं किया है। इन्होंने ना ही कोई रिट्वीट किया है और ना ही कोई रिप्लाई। इन्होंने मई 2019 से लेकर अब तक ना ही कोई फोटो/वीडियो अपलोड किया है और नाही किसी ट्वीट को लाइक किया है।

अरुण कुमार (सह सरकार्यवाह, आरएसएस)

अरुण कुमार ने जून 2019 में ट्विटर पर अकाउंट बनाया। इनके 36 हज़ार से ज्यादा फोलोवर्स हैं। अरुण कुमार ने जून 2019 से लेकर अब तक सिर्फ आरएसएस के ऑफिशियल ट्विर अकाउंट के दो ट्वीट को रिट्वीट किया है। अरुण कुमार ने आज तक कोई फोटो/वीडियो अपलोड नहीं किया है। जून 2019 से लेकर अब तक आरएसएस की मात्र पांच ट्वीट को लाइक किया है।

उपरोक्त आधार पर स्पष्ट है कि ये तमाम अकाउंट तकरीबन दो साल या कहें कि जब से बनें हैं तब से निष्क्रिय पड़े हैं। इसी के तहत ट्विटर ने अपनी पॉलिसी के अनुसार इन अकाउंट से ब्लू टिक हटाया है। दक्षिणपंथी ट्विटर पर हल्ला कर रहे हैं कि ट्विटर ने इन अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटा लिया? जबकि सवाल ये नहीं है कि ट्विटर ने इन अकाउंट से ब्लू टिक क्यों हटाया बल्कि सवाल ये है कि निष्क्रिय होने के बावजूद इन अकाउंट को ब्लू टिक क्यों दिया? क्या ये ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन नहीं था? गौरतलब है कि ट्विटर कि ब्लू टिक लगातार विवादों का शिकार रही है और ब्लू टिक बैज़ देने में भेदभाव के आरोप लगेत रहे हैं।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest